महेंद्र सिंह धौनी ने पिछले मैच में हरभजन सिंह को एक भी ओवर ना देने पर दिया शानदार जवाब

Advertisement

Chennai Super Kings’ MS Dhoni in action. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

मुंबई इंडियंस के लिए 10 सीजन में खेलते हुए हरभजन सिंह उनके लिए एक स्ट्राइक गेंदबाज थे. वह टीम में स्पिन गेंदबाजी के लीडर थे और ऐसा काफी कम हुआ कि उन्होंने मैच में चार ओवर ना फेखें हो लेकिन सभी चीजों में बदलाव आया जब वह 11 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने जिसमें वह अभी तक पुरे सीजन में 13 मैच खेलते हुए सिर्फ 31 ओवर ही फेकें है.

Advertisement
Advertisement

धौनी जिनके पास गेंदबाजी के काफी सारे विकल्प मौजूद होते है जिस वजह से हरभजन काफी मैच में अपने पूरे 4 ओवर नहीं डाल सके. 13 मैच में सिर्फ 7 विकेट ही भज्जी ले सके है. साथ ही उनका इकोनॉमिक रेट भी काफी महत्वपूर्ण रोल निभाते हुए दिख रहा है पहले 8 मैच में हरभजन ने 6 विकेट जरुर लिए लेकिन इकोनॉमिक रेट 7 से थोड़ा उपर था. इसके अलावा उन्होंने प्रवीण कुमार की सबसे अधिक डॉट गेंद फेकने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

हरभजन को इस वजह से नहीं दिया था ओवर

महेंद्र सिंह धौनी से जब फाइनल मैच से पहले हुयीं प्रेस कांफ्रेंस में हरभजन सिंह को प्रयोग करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने काफी शानदार जवाब दिया और कहा कि “आप जानते है कि मेरे गैरेज में काफी सारी कार और बाइक है और मैं सभी को एक साथ नहीं चलाता हूँ.” उनकी इस बात को सुनने के बाद सभी हसने लगे.

“जब आपके पास टीम में 6 से 7 गेंदबाज होते है तब आप हालात को देखते है, आप देखते है कि कौन बल्लेबाजी कर रहा है और मौजूद समय में किसकी जरूरत है. पहले हमारी टीम में नेगी और जडेजा थे और मैं उन्हें अलग – अलग तरह से प्रयोग करता था और सबसे जरुरी बात की बल्लेबाज़ उस समय किस तरह से खेलने को देख रहा.”

“मैं हमेशा हालात को देखता हूँ और उसके बाद जो गेंदबाज उस हालात में टीम के लिए कुछ अवसर पैदा कर सकता है उसी अनुसार निर्णय लेता हूँ. पिछले मैच में मुझे नहीं लगा कि हरभजन से गेंदबाजी करवाने की कोई जरूरत है लेकिन यदि भज्जी की बात करें तो वह काफी अनुभवी है फिर चाहे कोई भी फॉर्मेट क्यों ना हो.”

Advertisement