रैना के खुलासे के बाद कैप्टन कूल धोनी ने दिया जवाब

Advertisement

Indian skipper MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट में कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते है महेंद्र सिंह धोनी. धोनी कैप्टन कूल के नाम से इसलिए जाने जाते हैं क्योंकि अपनी कप्तानी में धोनी ने फील्ड पर कभी भी किसी भी मुश्किल घड़ी में उन्हें गुस्सा करते नही देखा गया. चाहे अपने टीम के खिलाड़ियों या फील्ड पर तैनात अंपायर के साथ. लेकिन धोनी के करीबी मित्र रैना ने हाल ही धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा कर सब को चौका दिया था. लेकिन धोनी ने रैना के खुलासे पर जवाब भी दे दिया है.

Advertisement
Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट जगत में काफी करीबी माने जाने वाले उनके मित्र सुरेश रैना से इनकी मित्रता एक मात्र खेल में ही नहीं है बल्कि दोनों फैमिली फ्रैंड भी है. वही धोनी को लेकर सुरेश रैना ने एक टीवी प्रोग्राम में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से के बारे में बड़ा खुलासा कर सबको चौका दिया था. सुरेश रैना ने कहा था ‘धोनी मैदान पर बहुत कुल दिखते हैं जबकि वो ऑफ द कैमरा गुस्सा भी करते हैं जो सब के समझ से बाहर है, रैना ने बताया था कि धोनी की सूरत देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते की वो गुस्सा कर रहे हैं या नहीं, अगर किसी खिलाड़ी की कोई ओवर बहुत खराब गई हो तो उस समय धोनी उस खिलाड़ी को कहते हैं कि सुधर जा तू वरना… एक बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अकमल ने धोनी से  मेरे खिलाफ शिकायत की कहां की रैना काफी परेशान कर रहे हैं तब जाकर धोनी ने मुझसे से पूछा क्या हुआ, तो मैंने बताया की ज्यादा गेंद फेंककर मैं उनपर प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहा हूँ, तब धोनी ने कहा कि और साले पर प्रेशर बनाओ.

धोनी रैना के इस बयान का जवाब देते हुए कहते है, हमलोग ड्रेसिंग रूम में बहुत मजे करते थे, हमलोग एक दूसरे से कुछ मजाक भी किया करते थे और कूल होने का मतलब है अगर आप शांत नही हो तो आप गुस्से में हो, और जब मैं मैदान में होता हूं तो मजाक नहीं करता था मैंने खुद को ऐसे ही ढाल रखा है कि कब कहा कैसे बर्ताव करना है.

लेकिन रैना ने धोनी की कप्तानी की प्रशंसा भी की थी और बताया था कि मैदान पर खेल के समय धोनी हमेशा शांत दिखते है इसका कारण उनका खेल से पहले तैयार किया हुआ प्लान है वो हर खेल के एक दिन पहले प्लान A,B,C तैयार करते थे और पूरे खेल में वो कूल होकर उसी प्लान पर खेलते थे.

Advertisement