धोनी को लेकर बोले नारायण जगदीशन, कहा- 'जब मैं CSK में था, उन्होंने मेरी काफी मदद की' - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी को लेकर बोले नारायण जगदीशन, कहा- ‘जब मैं CSK में था, उन्होंने मेरी काफी मदद की’

विजय हजारे ट्राॅफी 2022 में नारायण जगदीशन टाॅप स्कोरर रहे थे। 

MS Dhoni and Narayan Jagadeesan (Image Credit- Twitter)
MS Dhoni and Narayan Jagadeesan (Image Credit- Twitter)

भारत के क्रिकेटर नारायण जगदीशन पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि विजय हजारे ट्राॅफी 2022 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस दौरान उनके द्वारा खेली गई लिस्ट ए करियर की 277 रनों की पारी को कौन भूल सकता है।

वहीं इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें रिवाॅर्ड आईपीएल 2023 के ऑक्शन में देखने को मिला है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किए जाने के बाद नारायण जगदीशन को दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर ने 90 लाख रूपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है।

बता दें कि आईपीएल 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल ऑक्शन खत्म होने के बाद नारायण जगदीशन ने Rediff के साथ बातचीत में पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई को आईपीएल का चार बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

धोनी के मुरीद है जगदीशन

नारायण जगदीशन ने कहा उन्होंने मुझे काफी सलाह दी जब मैं CSK में था। मैं उनके पास अपने परेशानी लेकर जाता था, वह हमेशा उपलब्ध रहते थे। वह मुझे विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के बारे में तकनीकी सलाह देते थे। साथ ही वह खेल के तकनीकी पहलुओं के बारे में बताते थे।

वहीं टीम से रिलीज किए जाने पर जगदीशन ने कहा, इसके लिए सीएसके से सवाल किया जाना चाहिए। मैं इसकी तरफ नहीं देखता। मैं बस अपने खेल पर काम कर इसमें सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं।

तो जब उनसे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बारें में पूछा गया तो जगदीशन ने कहा मैंने एक जैसा खेल खेला। टी-20 के दौरान काफी मुश्किल विकेट था, ये एक लो स्कोरिंग टूर्नामेंट था। हालांकि वनडे मैच के दौरान मेरा माइंडसेट अधिक पाॅजिटिव था।

बता दें कि केकेआर ने नारायण जगदीशन को वेंकटेश अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि क्या जगदीशन को आईपीएल 2023 के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है या नहीं।

close whatsapp