जब धोनी ने गेंद से की हवाई फायर, तो सिर्फ प्रैक्टिस देखने पहुंचे हजारों फैन्स हो गए बेकाबू!
कल चेपॉक स्टेडियम में दी गई थी CSK फैन्स को एंट्र्री।
अद्यतन - मार्च 28, 2023 2:36 अपराह्न

इन दिनों चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम गुलजार है, जहां यहां की होम यानी की धोनी की कप्तानी वाली CSK का अभ्यास सत्र चल रहा है और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस बीच हाल ही में हुई प्रैक्टिस के दौरान फैन्स को भी एंट्री दी गई थी, जिसके बाद माहौल देखने लायक बन गया और पूरा स्टेडियम का नजारा ऐसा था की कोई मैच चल रहा हो।
धोनी के जिम वाला वीडियो भी हो गया वायरल
जी हां, दूसरी ओर कल CSK के फैन इंस्टा पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया था, जिसमें धोनी जिम करते नजर आ रहे थे और बाहर खड़े लोग उनका नाम चिल्ला रहे थे साथ ही वीडियो भी बनाने में लगे हुए थे।
सिर्फ और सिर्फ धोनी के छक्के देखने आए थे हजारों फैन्स
*कल चेपॉक स्टेडियम में दी गई थी CSK फैन्स को एंट्र्री।
*इस दौरान धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठा चेपॉक स्टेडियम।
*अभ्यास के दौरान माही ने लगाए छक्के, जिसे देख फैन्स हुए बेकाबू।
*इससे पहले 2018 में भी देखने को मिला था कुछ ऐसा ही नजारा।
इस वीडियो में धोनी के छक्कों को देख क्रेजी हुए फैन्स
माही की एंट्री होते ही फैन्स हो गए थे बेकाबू
दूसरी ओर कल जैसे ही चेपॉक के मैदान में धोनी की एंट्री हुई, तो उनकी बल्लेबाजी देखने आए हजारों फैन्स बेकाबू हो गए और धोनी-धोनी की गूंज से पूरा का पूरा चेपॉक स्टेडियम गूंज उठा।