पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया दावा, खराब फॉर्म के बावजूद सुरेश रैना को टीम से नहीं निकालेंगे धोनी
इस आईपीएल में सुरेश रैना के बल्ले से निकला है मात्र एक अर्धशतक।
अद्यतन - अक्टूबर 1, 2021 2:10 अपराह्न

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक सभी ने अब तक टीम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसी बीच CSK के एक प्रमुख खिलाड़ी को लेकर पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने हैरान करने वाला बयान दिया है। सहवाग का मानना है कि इस आईपीएल में अब तक खराब प्रदर्शन करने के बावजूद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना को टीम से बाहर नहीं करेंगे।
रैना का ये आईपीएल सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। इस आईपीएल में उन्होंने अब तक 11 मैचों में 19 की औसत से 159 रन बनाए हैं। सुरेश रैना के बल्ले से एकमात्र अर्धशतक सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आया था। लेकिन, उस मैच में CSK को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
सुरेश रैना को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा?
क्रिकबज से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि “धोनी को पता है कि सुरेश रैना फॉर्म में नहीं है लेकिन वो फिर भी उनको टीम से बाहर नहीं करेंगे। रैना अगर 20 गेंदों में 10 रन भी बनाते हैं तो उससे उनको काफी आत्मविश्वास मिलेगा। चेन्नई के पास बल्लेबाजी में काफी गहराई है, यहां तक कि शार्दुल ठाकुर भी निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं इसलिए टीम अभी ज्यादा चिंता नहीं कर रही होगी।”
सहवाग ने आगे बातचीत में कहा कि “हमने पहले उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात की थी। इस मैच में भी धोनी से पहले रैना आए लेकिन गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। मुझे नहीं लगता है कि इससे टीम को अधिक चिंता करने की जरूरत है लेकिन धोनी चाहेंगे कि प्लेऑफ में जाने से पहले रैना के बल्ले से कुछ रन निकलें।” सहवाग का ये भी कहना है कि रैना के पास जितना अनुभव है उसको देख कोई भी टीम नहीं सोचेगी कि वो प्लेऑफ में रन नहीं बना सकते हैं।