आखिर क्यों शिवम दुबे, जडेजा और रायुडू को पहले बल्लेबाजी का मौका देते हैं धोनी? माइक हसी ने किया खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स 15 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है।

Advertisement

Mike Hussey MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स आगामी मुकाबले में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी। CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सीजन की शुरूआत से ही घुटने की चोट से जूझते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन फिर भी हर मैच में टीम के लिए अपना शत-प्रतिशत देते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

धोनी ने अपने साथी युवा खिलाड़ियों को हिदायत देकर रखी है कि वह दौड़ पाने में असक्षम है जिसके चलते वह विकेट के बीच में उन्हें ज्यादा रन दौड़ने के लिए न कहें। इस सीजन धोनी नंबर-8 पर उतरकर टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए नजर आ रहे हैं। CSK के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने बल्लेबाजी क्रम में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका और चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उनके घुटने 100 प्रतिशत रूप से ठीक नहीं है- माइक हसी

CSK के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने हाल ही में खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी इसलिए कर रहे हैं ताकि वह मैच को फिनिश कर सकें। और अपने घुटने की चोट को और बुरा होने से बचा रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आगामी मैच से पहले प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए माइक हसी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह काफी स्पष्ट है कि वह आखिरी कुछ ओवरों में आना पसंद करते हैं, यही उनकी योजना है। यह साफ है उनके घुटने 100 प्रतिशत रूप से ठीक नहीं है। वह पूरे टूर्नामेंट में जितना हो सके मैचों में सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं।’

वह नंबर-10, 11 और 12 पर नहीं आना चाहते हैं- माइक हसी

माइक हसी ने आगे बताया, ‘मुझे लगता है कि वह 10वें, 11वें या 12वें ओवर में नहीं आना चाहते हैं। क्योंकि हर समय तेज गति से रन बनाने होते हैं इससे घुटने पर दबाव पड़ता है। इसलिए वह देरी से आने की कोशिश करते हैं। वह अपने आने से पहले शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ियों पर काफी समर्थन और विश्वास दिखाते हैं।’

चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन हार के बाद धोनी चेपॉक में मौजूद फैंस का शुक्रियादा करते हुए नजर आए थे। एमएस धोनी लैप ऑफ ऑनर भी लेते हुए नजर आए थे।

Advertisement