महेंद्र सिंह धोनी ने एनसीए में बिताएं अपने शुरूआती दिनों को लेकर खोला राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी ने एनसीए में बिताएं अपने शुरूआती दिनों को लेकर खोला राज

MS Dhoni with his teammates. (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni with his teammates. (Photo Source: Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट ही नही विश्व क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अपने नाम को स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा लिया है. पिछले एक दशक से धोनी भारतीय क्रिकेट टीम का एक बड़ा नाम होने के साथ काफी सारे ब्रांड्स भी इस खिलाड़ी जुड़े क्योंकि यह खिलाड़ी इसी स्तर का है. धोनी इस रविवार को बेंगलुरु में अपने नयें शो रूम सेवन का उद्घाटन करने के लिए इंदिरा नगर आयें थे. इस दौरान उन्होंने यहाँ पर तक़रीबन 15 मिनट बिताएं जिस दौरान उन्होंने मीडिया से अधिक देर तक बात तो नहीं की लेकिन उन्होंने फैन्स को वहां से खाली हाथ नहीं जाने दिया.

फिटनेस का क्या राज

अपने जिस स्टोर का उद्घाटन करने के लिए धोनी आयें थे उसने काफी कम समय में बहुत सुर्खियाँ बटोरी है और उनके सेवन स्टोर के इस समय पूरे देश में लगभग 300 से अधिक स्टोर खुल चुके है.धोनी इन सबके अलावा अपनी फिटनेस लेवल के लिए भी जाने जाते है और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस बारे में भी बताया कि वह कैसे खुद को फिट रखते है.

फिट रहना बेहद जरुरी

किसी भी इंसान के लिए फिट रहना बेहद जरुरी होता है और इसी पर धोनी ने कहा कि “फिटेनस हर किसी के जीवन में बहुत बड़ा रोल निभाती है और जबसे मैंने इस ब्रांड को लांच किया है उसके बाद से मैं अपनी फिटनेस को लेकर और अधिक ध्यान देने लगा हूँ और ये मुझे इस बात की खुशी देता है कि ब्रांड मेरी इच्छा के अनुरूप काम कर रहा है.”

आईपीएल की तैयारीं एक कप्तान के रूप में

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 साल के बाद वापसी कर रही है और धोनी इस टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे और पहले भी बेंगलुरु कई बार आने के कारण धोनी ने इस पर कहा कि यहाँ पर आकर काफी अच्छा लगता है और एम. चिन्नास्वामी मैदान स्टेडियम का क्राउड भी काफी अच्छा है.

close whatsapp