एक बार फिर धोनी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर बटोर रहे हैं सुर्खियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक बार फिर धोनी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर बटोर रहे हैं सुर्खियां

सुरेंद्र कुमार एक पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता है जो वर्तमान में रांची के जेएससीए स्टेडियम में टेनिस कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं।

The birthday celebration reportedly took place at the JCSA Stadium (Pics: Twitter)
The birthday celebration reportedly took place at the JCSA Stadium (Pics: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में टेनिस कोच सुरेंद्र कुमार के जन्मदिन पर उनके घर पहुंचे। कुमार के इस विशेष दिन पर एमएस धोनी ने उनके पूरे परिवार के साथ वक्त बिताया।

इस बीच तमाम फैंस ने एमएस धोनी की तस्वीरें और वीडियो को साझा किया है जिसमें वह कुमार के परिवार वालों के साथ केक काटने की सेरेमनी में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उसे देखने के बाद फैंस के मन में धोनी के लिए इज्जत और भी बढ़ गया है।

यहां देखिए एमएस धोनी का वो वीडियो

बता दें, सुरेंद्र कुमार एक पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता है जो वर्तमान में रांची के जेएससीए टेनिस स्टेडियम में कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। धोनी और टेनिस खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार के काफी अच्छे दोस्त हैं। धोनी हाल ही में संपन्न हुए IPL 2022 के दौरान CSK के लिए खेलते हुए दिखे थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कुछ मुकाबले भी जिताए थे।

धोनी ने इस सीजन में 14 मुकाबलों में 33.14 के औसत से 232 रन बनाए थे। सीजन की शुरुआत होने से पहले उन्होंने टीम की कप्तानी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंप दी थी। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था जिसके बाद जडेजा ने वापस धोनी को कप्तानी सौंप दी थी। यह सीजन CSK के लिए काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने कुल 14 लीग मुकाबलों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की थी।

IPL 2023 में भी धोनी लेंगे हिस्सा

धोनी ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह अगले सीजन में भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इस खबर को सुनने के बाद तमाम फैंस के बीच में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। धोनी ने एक मुकाबले के बाद कहा था कि, मुंबई एक ऐसी जगह है जहां पर एक टीम के तौर पर या खिलाड़ी के तौर पर मुझे बहुत प्यार मिला है।

मैं अगले सीजन में भी CSK की ओर से खिलता हुआ नजर आऊंगा। मैं तमाम प्रशंसकों का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया है और उम्मीद है हम अगले सीजन में जबरदस्त वापसी करेंगे। बता दें, IPL इतिहास में CSK उन टीमों में से एक हैं जिन्होंने हर सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सफल रही है। अगले सीजन में टीम एक बार फिर से अच्छी वापसी करते हुए ख़िताब जीतने की कोशिश करेगी।

close whatsapp