एक बार फिर धोनी की टीम में शामिल हुए 3 बड़े मैच विनर्स, 2017 में टीम को पहुंचा चुके हैं फाइनल में
चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स।
अद्यतन - दिसम्बर 24, 2022 1:06 अपराह्न

आईपीएल 2023 के लिए नीलामी कल शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली देखने को मिली तो कई खिलाड़ी खाली हाथ वापिस गए। नीलामी में सैम करन, बेन स्टोक्स और निकोनस पूरन जैसे खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा तो क्रिस लिन, क्रिस जाॅर्डन, डेविड मलान और जेसन राॅय जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला।
हालांकि इस नीलामी में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ भी कुछ शानदार खिलाड़ी लगे हैं। तो वहीं इन खिलाड़ियों को खरीदने के बाद एमएस धोनी की सीएसके न सिर्फ एक मजबूत टीम दिखाई दे रही है बल्कि आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल में भी आसानी से जगह बनाती हुई दिख रही है।
तो वहीं सीएसके द्वारा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों में शामिल कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अकेले अपने दम पर सीएसके को न सिर्फ मैच जिता सकते हैं बल्कि टीम को ट्राॅफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं जो थाला धोनी की टीम को फाइनल में आसानी से पहुंचा सकते हैं-
1) बेन स्टोक्स (Ben Stokes)
कोच्चि में हुई नीलामी में बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए सीएसके ने सबसे बड़ी बोली लगाई। बेन स्टोक्स को चेन्नई ने 16.25 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामि किया है। साथ ही बता दें कि नवंबर में खत्म हुए टी-20 विश्व कप 2022 को इंग्लैंड को जिताने में स्टोक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
2) अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
इंडिया टेस्ट टीम के शानदार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे को आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में सीएसके ने उनके 50 बेस प्राइस में खरीद लिया है। राॅबिन के जाने के बाद टीम के पास अच्छे बल्लेबाज की कमी थी, जो अब रहाणे के आने से पूरी हो गई है। बता दें कि रहाणे ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी आसानी से कर सकते हैं।
3) एमएस धोनी (MS Dhoni)
बता दें सीएसके टीम में शामिल 3 बड़े मैच विनर्स में खुद एमएस धोनी भी एक हैं। क्रिकेट की दुनिया में धोनी को फिनिशिंग मास्टर के नाम से जाना जाता है। जो अपनी बैटिंग, विकेटकीपिंग और कप्तानी से कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं।
वहीं आपको एक अजीब संयाेग के बारे में बताएं तो ये तीनों खिलाड़ी (बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे और एसएस धोनी) साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की ओर से खेले थे और उस सीजन इन खिलाड़ियों ने टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन उस सीजन RPS की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे थे।
तो दूसरी तरफ ये तीनों खिलाड़ी एक बार फिर आईपीएल 2023 में एक साथ सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस नजरिए से चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के आगामी सीजन में फाइनल में जगह बनाती हुई दिख रही है।