मिलिए एमएस धोनी के नए अवतार से, शानदार क्रिकेटर के साथ हैं बेहतरीन Guitarist
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, 'ग्रुवी बुधवार।'
अद्यतन - मार्च 15, 2023 9:00 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज यानी 15 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस शानदार टूर्नामेंट के लिए एक एड शूट किया जिसमें महेंद्र सिंह धोनी को गिटार बजाते हुए देखा गया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऋतुराज गायकवाड, दीपक चहर और शिवम दुबे के साथ एक एड शूट कर रहे हैं। इस शूट के दौरान इन सभी खिलाड़ियों ने एक साथ क्वालिटी समय बिताया और एमएस धोनी को इसी बीच गिटार बजाते हुए देखा गया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, ‘ग्रुवी बुधवार।’
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में साझा की यह वीडियो:
Groovy Wednesday! 🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @snj10000 pic.twitter.com/fLpSthiMrw
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 15, 2023
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सत्र इतना अच्छा नहीं गया था। हालांकि अब वो यही चाहेंगे कि आगामी सत्र में वो अच्छा प्रदर्शन करें और एक और ट्रॉफी टीम अपने नाम करें।
चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक चहर भी वापसी कर रहे हैं जो पिछला टूर्नामेंट चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। दीपक चहर ने अभी तक 63 मुकाबलों में 7.80 की इकोनॉमी से 49 विकेट झटके हैं।
चेन्नई फ्रेंचाइजी ने आगामी सत्र में इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी अपनी टीम में शामिल किया है। वो भी इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। ऐसी अफवाहें भी उड़ रही है कि यह धोनी का आखिरी IPL सत्र हो सकता है। अब देखना यह होगा कि आगामी सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स कैसा प्रदर्शन करती है। तमाम फैंस यही चाहेंगे कि अगर यह धोनी का आखिरी IPL सत्र होता है तो टीम उन्हें शानदार विदाई दें। बता दें, अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।