महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में किस भारतीय खिलाड़ी को देखना चाहते है

Advertisement

MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

एक बार फिर से हम सभी को भारतीय टीम के महान कप्तानों में शामिल और वर्तमान समय में टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों में विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनकर वापसी करेंगे. चेन्नई इस आईपीएल सीजन में 2 साल के बैन के बाद वापसी कर रही है.

Advertisement
Advertisement

लोकल खिलाड़ियों को लेना होगा

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के कप्तान के रूप में वापसी करते हुए अपनी फ्रेंचाइजी से आईपीएल में खिलाड़ियों को लेते समय इस बात को तवज्जो देने को कहा कि वे लोकल खिलाड़ी होंगे तो अच्छा होगा और उन्होंने अपनी इस बयान में इस बात को साफ़ कर दिया कि वे अश्विन को टीम में जरुर लेना चाहेंगे क्योंकी वे लोकल खिलाड़ी है और धोनी इस बात से भी परिचित है कि चेन्नई अश्विन के लिए आरटीएम का प्रयोग नहीं कर सकती क्योंकी वे पहले ही तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर चुके है. इस पर धोनी ने कहा कि “हम अश्विन को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकी वे लोकल खिलाड़ी है और हम टीम में लोकल खिलाड़ियों को चाहते है.” धोनी ने ये सारी बातें चेन्नई में एक प्रमोशनल इवेंट में कही.

हमें पता है कब किसे प्रयोग करना है

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान में आगे कहा कि “हमारे पास ब्रेंडन मक्कुलम, फाफ ड्यू प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो जो हमारे विदेशी खिलाड़ी है उनमे से किसी दो के लिए ही आरटीएम का प्रयोग कर सकते है, लेकिन हमें इस बात का पता है कि कब किसे प्रयोग करना है. हमें अश्विन को नीलामी के दौरान खरीदना होगा पर मैं इतना कहना चाहता हूँ कि हमे इसके लिए इंतजार करना होगा.”

हमें एक अच्छी टीम बनाने पर ध्यान देना होगा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को आईपीएल में बाकी टीमें भी खरीदना चाहती है जिसपर धोनी ने कहा कि “हमें नीलामी के दौरान इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि हमें एक मजबूत टीम बनानी है और किसी भी खिलाड़ी को खरीदने के लिए हमे इस बैट को ध्यान रखना होगा कि हम अधिक पैसे ना खर्च कर दे क्योंकी नीलामी के दौरान सभी टीम चेन्नई के पूर्व खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगे और हमे अपने इमोशन को अंदर रखकर एक मजबूत और पूरी टीम बनाने पर ध्यान देना होगा.”

Advertisement