UAE ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा की, मोहम्मद वसीम को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया

मोहम्मद वसीम की कप्तानी में संयुक्त अरब अमीरात में कुछ ही महीने पहले वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भाग लिया था।

Advertisement

Muhammad Waseem (Pic Source-Twitter)

संयुक्त अरब अमीरात को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस टी-20 सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को खेला जाएगा। इसी के साथ संयुक्त अरब अमीरात की टीम की घोषणा की गई जिसका कप्तान अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद वसीम को बनाया गया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, वनडे प्रारूप में मोहम्मद वसीम ने संयुक्त अरब अमीरात की कप्तानी की है। मोहम्मद वसीम ने संयुक्त अरब अमीरात की ओर से अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी उनका खेल काफी सराहनीय रहा है। मोहम्मद वसीम से पहले टी-20 टीम की कप्तानी का जिम्मा सीपी रिजवान को सौंपा गया था। उनकी कप्तानी में भी संयुक्त अरब अमीरात ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े: ICC Men’s T20I Player Rankings में भारत और West Indies के खिलाड़ियों के रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव

बता दें, मोहम्मद वसीम की कप्तानी में संयुक्त अरब अमीरात में कुछ ही महीने पहले वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भाग लिया था। हालांकि टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में इतना अच्छा नहीं रहा और 6 में से 5 में टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ जीतना संयुक्त अरब अमीरात के लिए इतना आसान नहीं होगा और यह बात उन्हें खुद पता है। टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अनुभवी खिलाड़ियों में टीम के पास तेज गेंदबाज जहूर खान, विकेटकीपर-बल्लेबाज वृत्य आनंद और शानदार ऑलराउंडर बासिल हमीद भी हैं।

आसिफ खान कर सकते हैं अपना टी-20 डेब्यू

इनफॉर्म खिलाड़ी आसिफ खान ने इसी साल क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में नेपाल के खिलाफ 41 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था। पुरुष वनडे क्रिकेट में वो सबसे तेज शतक जड़ने वालों की सूची में चौथे स्थान पर है। उनसे पहले इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स, कोरी एंडरसन और शाहिद अफरीदी है।

आसिफ खान ने अभी तक 30 वनडे मुकाबले खेले है लेकिन उन्होंने अभी तक टी-20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू नहीं किया है। उन्हें भी इस आगामी सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में अपना टी-20 डेब्यू कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए यह रही UAE टीम:

मोहम्मद वसीम (कप्तान), अली नसीर, अंश टंडन, आर्यांश शर्मा, आसिफ खान, अयान अफजल खान, बासिल हमीद, एथन डिसूजा, फराजुद्दीन, जश गियानानी, जुनैद सिद्दीकी, लवप्रीत सिंह, मोहम्मद जवादुल्लाह, संचित शर्मा, वृत्य अरविंद और जहूर खान।

Advertisement