CSK और LSG को लगा बड़ा झटका, मुकेश चौधरी और मोहसिन खान IPL 2023 से हो सकते हैं बाहर
मुकेश चौधरी और मोहसिन खान के IPL 2023 के पूरे सीजन से हो सकते हैं बाहर।
अद्यतन - Mar 24, 2023 5:47 pm

इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। एक ओर सभी टीमें आईपीएल का खिताब अपने नाम करने के लिए अभी से तैयारियों में लग गई हैं तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीमों की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल पिछले सीजन में अच्छी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले चेन्नई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के इस सीजन में खेलने की संभावना काफी कम है। बता दें आईपीएल 2022 के सीजन में दीपक चाहर की जगह उन्हें चेन्नई की टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके का जबरदस्त फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी की थी।
मुकेश अपनी बैक इंजरी से ठीक होने के लिए रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं-काशी विश्वनाथन
अब वहीं उनको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा कि, हम मुकेश को लेकर इंतजार जरूर कर रहे हैं, लेकिन हमें उनको लेकर काफी कम उम्मीद है कि वह इस सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि वह पिछले सीजन में हमारी टीम के प्रमुख गेंदबाज थे और यह हमारे लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि शायद वह इस सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई दें। वह अभी भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी बैक इंजरी से ठीक होने के लिए रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि पिछले सीजन में लखनऊ के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी मोहसिन खान इस आईपीएल सीजन में शायद ही खेलते हुए नजर आएं। बता दें मोहसिन खान के IPL 2023 में खेलने पर संदेह है।
बता दें आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले से होगा , जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं केएल राहुल की अगवाई वाली टीम लखनऊ लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी।