पिता को काबिलियत पर था शक, आज टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए मुकेश कुमार - क्रिकट्रैकर हिंदी

पिता को काबिलियत पर था शक, आज टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए मुकेश कुमार

मुकेश कुमार ने NCA प्रमुख और इंडिया ए के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण से मिली सलाह का खुलासा किया।

Mukesh Kumar (Image Source: BCCI)
Mukesh Kumar (Image Source: BCCI)

बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को 6 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड में चुना गया है। उन्हें भारत के स्क्वॉड में पहली बार शामिल किए जाने की खबर भारतीय क्रिकेट टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किए जाने के बाद पता चली।

जैसे ही प्रतिभाशाली गेंदबाज को भारतीय टीम में चयनित किया गया, सबसे पहले उन्हें अपने दिवंगत पिता का चेहरा और उनके शब्द याद आए। आपको बता दें, 28-वर्षीय क्रिकेटर के पिता का इस साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल से पहले ब्रेन स्ट्रोक के कारण निधन हो गया था।

उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद तीन बार सीआरपीएफ की परीक्षा दी, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि उन्हें कोई सरकारी नौकरी लग जाए। हालांकि, वह सीआरपीएफ की परीक्षा पास नहीं कर पाए, लेकिन वह इस समय प्रथम-श्रेणी क्रिकेटर होने के नाते नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कार्यालय में कार्यरत हैं।

मुकेश कुमार को टीम इंडिया में चयनित होने के बाद दिवंगत पिता याद आए

मुकेश कुमार ने पीटीआई के हवाले से कहा: “जैसे ही मुझे पता चला कि मेरा भारतीय टीम में चयन हो गया है, मैं बहुत भावुक हो गया था। मुझे केवल अपने पिता स्वर्गीय काशीनाथ सिंह का चेहरा ही याद आ रहा था। मैंने जब तक बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेली, मेरे पिता को नहीं लगा कि मैं पेशेवर क्रिकेट के लिए काफी अच्छा खिलाड़ी हूं। उन्हें शक था कि मैं इस काबिल हूं भी या नहीं। जब मैंने अपनी मां से बात की तो वो रो रही थी, उनके आंखो में आंसू थे, वह बहुत भावुक थी। मेरे चयन की खबर सुनते ही घर पर सभी लोग रोने लगे।

आपके हाथों की कलाकारी भगवान की देन हैं, लेकिन भगवान के दिए हुए आशीर्वाद पे मेहनत नहीं करोगे तो आपको कुछ नहीं मिलने वाला है। मनुष्य का जीवन सीखने के बारे में है, और जब तक मैं क्रिकेट खेलूंगा, मेरी कोशिश रहेगी कि मैं तब तक सीखना बंद न करूं।”

मुकेश कुमार ने इंडिया ए कोच वीवीएस लक्ष्मण की सलाह के बारे में कहा: “लक्ष्मण सर ने मुझसे कहा कि मुकेश आप बंगाल के लिए जिस लेंथ से गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजों के लिए फिल्ड सेट करते हैं, आप बस उसे लगातार दोहराते रहे। मैंने बस उनके निर्देशों का पालन किया।”

यहां देखिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

close whatsapp