WPL 2023: हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक गुजरात जायंट्स पर पड़ा भारी, मुंबई इंडियंस ने लगातार अपनी पांचवीं जीत दर्ज की - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक गुजरात जायंट्स पर पड़ा भारी, मुंबई इंडियंस ने लगातार अपनी पांचवीं जीत दर्ज की

यह मुंबई इंडियंस की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है।

MI vs GG (Pic Source-Twitter)
MI vs GG (Pic Source-Twitter)

आज यानी 14 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 में खेले गए बेहतरीन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से मात दी। बता दें, यह मुंबई इंडियंस की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। उन्होंने अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है।

गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 37 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली।

नेट सिवर ब्रंट ने 36 रन का योगदान दिया जबकि अमेलिया केर ने 19 रन बनाए। गुजरात जायंट्स की ओर से एश गार्डनर ने 4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा कप्तान स्नेह राणा, तनुजा कनवर और किम गार्थ ने 1-1 विकेट हासिल किया।

मुंबई इंडियंस के सामने पस्त हुई गुजरात जायंट्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 107 रन बनाए। टीम की ओर से हरलीन देओल ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली जबकि कप्तान स्नेह राणा ने 19 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए। एस मेघना ने 16 रन का योगदान दिया।

सुषमा वर्मा ने 18* रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से नेट सिवर ब्रंट ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अमेलिया केर ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल करें।

बता दें, इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग 2023 की पहली टीम बन गई है जिन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद तमाम लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

 

 

close whatsapp