नेट्स में बुमराह की गेंदबाजी का सामना करने के लिए उत्साहित है साउथ अफ्रीका का यह युवा बल्लेबाज
डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 3 करोड़ रुपए में खरीदा था।
अद्यतन - Mar 3, 2022 5:54 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का मेगा ऑक्शन फरवरी में सफल तरीके से समाप्त हुआ। इस ऑक्शन में 600 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। जिसमें 204 खिलाड़ियों को खरीदार मिले, सभी बिके खिलाड़ियों में 67 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, उनमें से एक नाम साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस का भी है। 18 वर्षीय ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।
युवा खिलाड़ी डेवाल्ड के एबी डिविलियर्स की खेल शैली के समान होने के लिए ‘बेबी एबी’ उपनाम दिया गया जिसके चलते उनकी चर्चा पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक काफी तेजी से देखने को मिली थी। 15वें संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन में ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपए में अपने खेमें में शामिल किया है। ब्रेविस अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने शिखर धवन के 505 रनों का रिकॉर्ड तोड़कर 6 पारियों में 506 रन बनाये साथ ही 7 विकेट भी चटकाए।
मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद ब्रेविस ने बताया कि मुंबई शुरू से ही उनकी पसंदीदा टीमों में से एक थी, इसके अलावा युवा खिलाड़ी ने खुलासा किया कि उन्होंने नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘क्रिकेट फीवर’ देखी।
“मैं रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना पसंद करूंगा”- डेवाल्ड ब्रेविस
डेवाल्ड ब्रेविस ने मुंबई इंडियंस की अधिकारिक वेबसाइट पर बताया “मुंबई हमेशा से मेरी पसंदीदा टीमों में से एक रही है। अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले हम अलग थे और मैंने नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘क्रिकेट फीवर’ देखी। मैं उस परिचित भावना को समझ सकता हूं और कैसे कई बड़े खिलाड़ी इस बड़े परिवार का हिस्सा हैं।
ब्रेविस ने आगे कहा कि”मैं रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए काफी उत्सुक हूं। वह एक अद्भुत बल्लेबाज है, वह गेंदबाजों का अच्छा उपयोग करते हैं और मैंने पिछले कुछ सालों में लगातार उनके एक दिग्गज खिलाड़ी बनने के सफर को देखा है। मैं आभारी हूं कि जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह दोनों टीम में हैं। मुझे लगता है कि बुमराह का सामना करना मुश्किल होगा, मैंने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क (सेंचुरियन में) में भारत के लिए गेंदबाजी करते देखा है और यह सच है कि मैं जल्द ही नेट्स में उनका सामना करूंगा।”