अबू धाबी पहुंचते ही मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर इस खास घड़ी से रखी जा रही निगरानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अबू धाबी पहुंचते ही मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर इस खास घड़ी से रखी जा रही निगरानी

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें फिलहाल छह दिनों के क्वारंटाइन में है।

Mumbai Indians. (Photo Source: IPL/BCCI)
Mumbai Indians. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों को एक-एक GPS घड़ी दी गई है जिसे उन्हें अपने छह दिनों के क्वारंटाइन के दौरान पहनने को कहा गया है। यह घड़ी अबू धाबी के स्वास्थ्य विभाग ने खिलाड़ियों को दी है। हालांकि यूएई पहुंचकर खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट पर अपना-अपना कोविड जांच करवाया था।

क्या ख़ास है इस जीपीएस घड़ी में?

माई खेल के एक सूत्र ने बताया कि “मुंबई इंडियंस के पूरे खेमे को जीपीएस घड़ी दी गई है, जिसे खिलाड़ियों को अपने क्वारंटाइन के दौरान पहनना अनिवार्य है। यह घड़ी अबू धाबी स्वास्थ्य विभाग द्वारा खिलाड़ियों के यूएई पहुंचने और वहां एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट करवाने के बाद दी गई है। पिछले साल भी अबू धाबी में कोविड के नियम बेहद सख्त थे और दुबई से यहां आने के लिए आपको कोविड निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत थी।”

सीएसके के खिलाड़ियों को नहीं मिली घड़ी

दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी जो इस समय यूएई में क्वारंटाइन में हैं, उन्हें दुबई में अधिकारियों द्वारा कोई घड़ी नहीं दी गई है। अपनी क्वारंटाइन अवधि के दौरान सीएसके की टीम को रोज कोविड टेस्ट करवाना होगा।

आईपीएल-14 का दूसरा चरण एक बार फिर से 19 सितंबर से शुरू होने के लिए तैयार है। दूसरे चरण का पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई इस आईपीएल में दूसरे स्थान पर मौजूद है तो वहीं मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है।

अभी फिलहाल मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ मौजूद हैं और वह टेस्ट सीरीज के खत्म होने के ठीक बाद बायो-बबल के तहत टीम के साथ यूएई में जुड़ जायेंगे।

close whatsapp