आखिर कौन है ये मुंबई इंडियंस का नया सिक्सर किंग? जिसका वीडियो शेयर कर MI बाकी सभी टीमों को डरा रही है

MI ने शिवालिक शर्मा को मिनी ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा

Advertisement

SHIVALIK SHARMA (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने में अभी कुछ महीने बाकी है, लेकिन इससे पहले ही सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। पिछले महीने हुए मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2024) में सभी फ्रेंचाइजी ने कुछ दमदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं मुंबई इंडियंस (MI) ने शिवालिक शर्मा (Shivalik Sharma) जैसे युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया।

Advertisement
Advertisement

इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शिवालिक शर्मा (Shivalik Sharma) के घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी करने का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बाएं हाथ के बल्लेबाज को दमदार और तेज शॉट्स लगाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

कुछ फैन्स कह रहे हैं कि एमआई ऐसे वीडियो शेयर कर दूसरी टीमों को डराने में लगी हुई है। वहीं कुछ फैन्स का कहना है कि अगर शिवालिक को मौका मिला तो वह आईपीएल 2024 में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

यहां देखें वीडियो-

 

बता दें कि शिवालिक शर्मा निचले में क्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं। बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने 2016 वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी और 2017 कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी में कुछ महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आए।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2023 की आठ पारियों में, शिवालिक ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 134.11 की औसत से 114 रन बनाए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में भी 6 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 167 रन बनाए। मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद शिवालिक को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये रहा मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वॉड:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोइट्जे, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।

Advertisement