Ranji Trophy के दूसरे फेस में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं तुषार देशपांडे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy के दूसरे फेस में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं तुषार देशपांडे 

देशपांडे के 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में खेलने की उम्मीद है।

Tushar Deshpande. (Photo Source: Twitter)

रणजी ट्राॅफी के दूसरे फेज में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि लंदन में 13 सितंबर को देशपांडे का टखने का सफल ऑपरेशन हुआ था। इस ऑपरेशन के बाद, वह रिकवर कर रहे हैं और इस वजह से किसी भी प्रकार के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाए हैं।

इसके अलावा वह 23 सितंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। हालांंकि, उनके रणजी ट्राॅफी के दूसरे लेग में 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी की उम्मीद है। 29 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब की प्रक्रिया को पूरी कर रहा है।

साथ ही सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से बाहर होना, देशपांडे के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। हालांकि, सीएसके अभी भी उन्हें राइट टू मैच कार्ड (RTM) का इस्तेमाल कर अपनी टीम के साथ दोबारा जोड़ सकती है। लेकिन अगर वह सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेलते, तो अपने प्रदर्शन से शायद वे कुछ और टीमों की नजर में आ सकते थे।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान देशपांडे सीएसके खेमे के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक थे। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कई बार अंतिम ओवरों में देशपांडे के हाथों में गेंद सौंपी और वह अपने कप्तान के फैसले पर एकदम खरे उतरे।

आईपीएल के गत सीजन में तुषार ने खेले गए 13 मैचों में पांच बार की चैंपियन सीएसके के लिए 17 विकेट हासिल किए थे, तो वहीं साल 2023 में चेन्नई को चैंपियन बनाने में तुषार ने अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन तुषार ने खेले गए 16 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे।

close whatsapp