वीडियो: शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर के बीच हुई बड़ी बहस, वायरल हुआ वीडियो

शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर आईपीएल में अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Advertisement

Shardul Thakur & Shreyas Iyer. (Photo Source: Kolkata Knight Riders/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC)से हुआ। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने थी। केकेआर ने जहां मुंबई इंडियंस पर पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद इस मैच में खेलने उतरी, वहीं दिल्ली को अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले से पहले कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के बीच मजेदार बातचीत हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बातचीत का वीडियो शेयर किया गया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

दरअसल वीडियो में श्रेयस कहते हैं कि, ‘क्या लॉर्ड जच रहा है डीसी के कैम्प में। जिसपर शार्दुल ने जवाब दिया, ‘तू भी चमक रहा है, चेहरा चमक रहा है तेरा केकेआर की जर्सी में। दोनों के बीच इस मजेदार बातचीत का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए शार्दुल और श्रेयस अय्यर का वो वीडियो

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रूपए में खरीदा था. उनका नीलामी से पहले बेस प्राइस 2 करोड़ था। वहीं वहीं, अगर श्रेयस अय्यर की बात करें तो ऑक्शन से पहले दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ऑक्शन में KKR ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

वहीं कोलकाता और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215/5 रन बनाए, जो इस सीजन अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दी और अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं अंत के ओवरों में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कोलकाता के सामने बड़ा लक्ष्य रखा।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे बिना कुछ खास कमाल किए बिना आउट हो गए। हालांकि बीच के ओवरों में श्रेयस अय्यर ने कुछ हद तक मैच में वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन अंत में दिल्ली ने 44 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

Advertisement