रन बनाने के बावजूद मुंबई के चयनकर्ता सरफराज खान की टिप्पणियों से नहीं है खुश - क्रिकट्रैकर हिंदी

रन बनाने के बावजूद मुंबई के चयनकर्ता सरफराज खान की टिप्पणियों से नहीं है खुश

सरफराज खान इस समय भारतीय घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में है।

Sarfaraz Khan and Milind Rege (Pic Source-Twitter)
Sarfaraz Khan and Milind Rege (Pic Source-Twitter)

मुंबई के पूर्व कप्तान मिलिंद रेगे ने इनफॉर्म बल्लेबाज सरफराज खान को उनके बेतुके कमेंट्स के लिए जमकर फटकार लगाई है। बता दें, सरफराज खान इस समय भारतीय घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में है। इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने अभी तक 3 शतक जड़ दिए हैं। उनका भारतीय घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार है।

हाल ही में जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया तब उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने सभी लोगों के सामने कुछ ऐसे बयान दिए जो कई पूर्व खिलाड़ियों को अच्छे नहीं लगे। इसी वजह से मिलिंद रेगे ने सरफराज खान को जमकर फटकार लगाई है।

सरफराज खान आप बल्लेबाजी में ध्यान दीजिए: मिलिंद रेगे

मिलिंद रेगे ने मिड-डे को बताया कि, ‘आप ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे लेकिन बेतुके बयान से कुछ होने वाला नहीं है। सरफराज ने भारतीय चयन को लेकर कुछ गलत बयान दिए हैं। उनका काम रन बनाने का है। उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए।’

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि सरफराज इस समय शानदार फॉर्म में है लेकिन भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी क्रम में उनके लिए जगह भी तो होनी चाहिए। उनका फॉर्म इस समय बेहतरीन है और अविश्वसनीय भी। जहां भी मौका होगा वहां उन्हें टीम में जरूर शामिल किया जाएगा। लेकिन फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम में जगह कहां है?’

मुंबई टीम के मुख्य कोच इस समय अमोल मजूमदार है लेकिन इसके बावजूद सरफराज अपने पिता से कोचिंग ले रहे हैं। इसी को लेकर मिलिंद ने आगे कहा कि, ‘जब अमोल आपके मुंबई के कोच हैं तो क्यों आपको अपने पिता नौशाद खान से कोचिंग चाहिए? मैंने मराठी न्यूज़पेपर में पढ़ा था कि सरफराज ने अपने पिता को दिल्ली बुलाया जहां पर उन्होंने उनसे कोचिंग ली।

जब आपके पास अमोल जैसा व्यक्ति है जिसने 11,000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाए हैं तो सरफराज को मुंबई कोच से क्या परेशानी है? अमोल ने काफी रन बनाए लेकिन उनका चयन इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि राष्ट्रीय टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं थी।’

close whatsapp