रणजी ट्रॉफी के रण को मुंबई टीम ने किया अपने नाम, 42वीं बार खिताब जीतने का किया काम

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मुंबई टीम ने विदर्भ को दी करारी मात।

Advertisement

Mumbai Team (Image Source: X)

रणजी ट्रॉफी देश का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट है, जिसका फाइनल मुंबई टीम और विदर्भ के बीच खेला जा रहा था। जहां इस खिताबी जंग में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन आखिर में बाजी मुंबई की टीम ने मारते हुए खिताब अपने नाम कर दिया है। साथ ही इस दौरान जमकर रनों की बारिश हुई और मुकाबला आखिरी दिन तक गया।

Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

वहीं इस रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 2 बड़े शतक देखने को मिले, एक मुंबई टीम से आया तो दूसरा शतक विदर्भ टीम की तरफ से आया। जहां इस दौरान मुंबई के बल्लेबाज मुशीर खान ने सबसे ज्यादा 136 रन बनाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, तो वहीं विदर्भ टीम की तरफ से Akshay Wadkar ने 102 रनों की पारी खेली। इस दौरान अय्यर ने भी शानदार पारी खेली थी और वो 95 रन बनाकर आउट हो गए थे।

मुंबई टीम ने सालों बाद रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है

*रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मुंबई टीम ने विदर्भ को दी करारी मात।
*सालों बाद मुंबई टीम ने जीता खिताब, साथ ही टीम 42वीं बार जीती है रणजी ट्रॉफी।
*मुंबई ने विदर्भ को दिया था 538 रनों का टारेगट, 368 रनों पर ऑल आउट हुई विदर्भ टीम।
*खिताबी जंग में मुशीर खान ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी किया कमाल।

रणजी ट्रॉफी फाइनल का स्कोर कार्ड कुछ इस प्रकार था

जीत के बाद मुंबई टीम की खुशी अलग लेवल पर थी

रहाणे ने किया पूरे टूर्नामेंट में निराश

वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज रहाणे के पास टेस्ट क्रिकेट में वापसी का शानदार मौका था, भले ही रहाणे की कप्तानी में मुंबई टीम ने खिताब अपने नाम किया है। लेकिन खुद रहाणे का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में सुपर फ्लॉप रहा और अब उनका टीम इंडिया के साथ भी सफर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी मुंबई टीम की तरफ से सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने भी दमदार प्रदर्शन किया था और सिर्फ अर्धशतक-शतक में डील कर रहे थे।

Advertisement