पंजाब किंग्स की इस सीजन की गेंदबाजी से काफी निराश हैं मुरली कार्तिक, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले दी बड़ी सलाह

पूर्व भारतीय खिलाड़ी की मानें तो अगर किसी भी टीम के 3 से 4 गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा रन देंगे तो विरोधी टीम आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लेंगे।

Advertisement

Murali Kartik on Punjab Kings Bowling Attack (Pic Source-Twitter)

आज यानी 13 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 59वां मुकाबला खेला जाना है। इस जबरदस्त मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी। हालांकि मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुरली कार्तिक ने पंजाब किंग्स की गेंदबाजी को लेकर अपना पक्ष रखा है।

Advertisement
Advertisement

मुरली कार्तिक की मानें तो पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत में तो काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अब वो काफी खराब गेंदबाजी कर रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी की मानें तो अगर किसी भी टीम के 3 से 4 गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा रन देंगे तो विरोधी टीम आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लेंगे।

क्रिकबज से बात करते हुए मुरली कार्तिक ने कहा कि, ‘पंजाब किंग्स की डेथ गेंदबाजी चिंता का विषय है। सैम करन को काफी परेशान होते हुए देखा गया है और कगिसो रबाडा भी काफी खराब गेंदबाजी कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी अपने फॉर्म में नहीं दिखें हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘जिन टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है उनके मुख्य खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। आप यही उम्मीद करते हैं कि आप के टॉप के खिलाड़ी महत्वपूर्ण समय में काफी अच्छा प्रदर्शन करें। अगर एक मैच में आपके तीन से चार गेंदबाज काफी रन लुटा देंगे तो आपके पास कोई भी विकल्प नहीं बचेगा।’

मुरली कार्तिक इस बात से हैं काफी नाराज, सिकंदर रजा को प्लेइंग XI में क्यों नहीं शामिल किया जा रहा?

सिकंदर रजा को लेकर मुरली कार्तिक ने आगे कहा कि, ‘हरप्रीत बरार ने पिछले मैच में सिर्फ 1 ओवर फेंका था। यह बहुत ही जरूरी है कि आप अपने गेंदबाजों को कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं। सिकंदर रजा ने आपको दो मुकाबलों में जीत दिलाई है और उसके बाद आप उनको प्लेइंग XI में शामिल नहीं कर रहे है। पंजाब किंग्स के साथ यही समस्या है कि उन्हें नहीं पता कि किस खिलाड़ी का कैसे इस्तेमाल करना है। आप अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार रहे हैं।’

Advertisement