संजय मांजरेकर पर फूटा मुरली विजय का गुस्सा, ट्वीट कर निकाली अपनी भड़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजय मांजरेकर पर फूटा मुरली विजय का गुस्सा, ट्वीट कर निकाली अपनी भड़ास

मुरली ने 30 जनवरी को क्रिकेट को बाय-बाय कहा था।

Murali Vijay and Sanjay Manjrekar (Image Credit- Twitter)
Murali Vijay and Sanjay Manjrekar (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर की जमकर क्लास लगाई है। बता दें कि इसको लेकर विजय का एक ट्वीट में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

तो ये है पूरा मामला

बता दें कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

गौरतलब है कि इस मैच में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच संजय मांजरेकर कंमेंट्री करते कर रहे हैं। तो वहीं जब मैच के दौरान भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में अर्धशतक को शतक में बदलने का आंकड़ा दिखाया गया तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुरली विजय का नाम था। लेकिन कंमेंट्री कर रहे संजय ने लाइव मैच के दौरान कहा, मैं मुरली विजय का इस लिस्ट में नाम देखकर काफी हैरान हूं।

दूसरी तरफ संजय मांजरेकर की इसी बात से मुरली विजय भड़क गए और उनको लेकर ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल डाली। बता दें कि मुरली ने ट्विटर पर बीसीसीआई और संजय मांजरेकर को टैग करते हुए लिखा, मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी कभी भी दक्षिण भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ नहीं करते हैं।

देंखे मुरली विजय का ट्वीट

 

गौरलतब है कि काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे, मुरली विजय ने हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास की घोषणा की थी। अब वह क्रिकेट में बेहतर अवसर की तलाश में विदेश का रुख कर सकते हैं।

वहीं आपको 38 साल के मुरली विजय के बारे में बताएं तो वह भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3982 टेस्ट, 339 वनडे और 169 टी-20 रन बनाए हैं।

close whatsapp