जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंद और रवींद्र जडेजा का करिश्माई कैच, काफी अद्भुत तरीके से आउट हुए मुशफिकुर रहीम

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में शुरुआत इतनी अच्छी नहीं की थी लेकिन इस समय उन्होंने पूरी तरह से विरोधी टीम के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।

Advertisement

IND vs BAN (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में शुरुआत इतनी अच्छी नहीं की थी लेकिन इस समय उन्होंने पूरी तरह से विरोधी टीम के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। बता दें, बांग्लादेश का पहला विकेट 93 रन पर गिरा था जिसके बाद अब टीम काफी खराब स्थिति में है।

इस मैच में बांग्लादेश की ओर से अनुभवी खिलाड़ी और टीम के रेगुलर कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं और यही वजह है कि तमाम लोगों को मुशफिकुर रहीम से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो 46 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन ही बना पाए। मुशफिकुर रहीम का विकेट इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने झटका और रवींद्र जडेजा ने इस कैच को काफी बेहतरीन तरीके से पूरा किया।

जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर में मुशफिकुर रहीम को एक छोटी गेंद फेंकी जिसपर बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कट मारना चाहा। गेंद उनके बल्ले से काफी अच्छी तरह लगी लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा ने हवा में उड़कर दोनों हाथों से काफी अच्छा कैच लपका। मुशफिकुर रहीम भी इस कैच को देखकर हैरान रह गए।

रवींद्र जडेजा ने की बांग्लादेश के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी

बता दें, इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 38 रन देखकर दो विकेट अपने नाम किए। अभी तक भारत ने इस मैच में पकड़ बनाई हुई है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। वहीं बांग्लादेश ने भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

 

Advertisement