अभ्यास सत्र के दौरान मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में अनुभवी तेज गेंदबाज को भर्ती कराया गया

मुस्तफिजुर रहमान को पहले मैदान पर ही मेडिकल हेल्प दी गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

Mustafizur Rahman (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश और कोमिला विक्टोरियन के शानदार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर आज यानी 18 फरवरी को चट्टाग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान गेंद लग गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल अभ्यास सत्र के दौरान दूसरे नेट्स में लिटन दास बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। मुस्तफिजुर रहमान अपने गेंदबाजी मार्क पर वापसी कर रहे थे जब लिटिल दास ने आक्रामक शॉट खेला। गेंद सीधा मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर लगी। मुस्तफिजुर रहमान को पहले मैदान पर ही मेडिकल हेल्प दी गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि सपोर्ट स्टाफ के कई लोग मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर बर्फ लग रहे हैं। द बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्तफिजुर रहमान को Imperial Hospital के एमरजैंसी यूनिट में ले जाया गया।

यही नहीं द बिजनेस स्टैंडर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी मैनेजर Shahriar Nafees से भी बातचीत की जिन्होंने बताया कि मुस्तफिजुर रहमान इस समय पूरी तरह से ठीक है और उनका CT स्कैन किया जाएगा।

बाल-बाल बचे बांग्लादेश के शानदार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक CT Scan ने यह पुष्टि की है कि मुस्तफिजुर रहमान को कोई भी इंटरनल ब्लीडिंग नहीं हुई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अभ्यास सत्र के दौरान गेंद सीधा मुस्तफिजुर रहमान के सिर के बाए और लगी थी। इससे वहां घाव हो गया था और मुस्तफिजुर रहमान के सिर से काफी खून भी निकला था।

हालांकि उन्हें तुरंत Imperial अस्पताल ले जाया गया है। CT स्कैन के बाद यह पता चला है कि मुस्तफिजुर रहमान ठीक है और जहां उन्हें चोट आई थी वहां तेज गेंदबाज को Stitches लगे है। अब वो Comilla Victorians की टीम फिजियो की निगरानी में है।’

Advertisement