World Cup से पहले Rashid Khan का बड़ा बयान, कहा- मुझे कुछ अलग करना था, इसलिए मैंने……

राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि, मेरी स्पीड, मेरी क्विक गलतियां सभी घर पर खेलते हुए विकसित हुई हैं।

Advertisement

Rashid Khan. (Image Source: Getty Images)

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे में सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) भारत में होनेवाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में टीम के लिए महत्वपूर्ण रोल निभाने के लिए उत्सुक हैं।

Advertisement
Advertisement

दरअसल हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम 7 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस मार्की इवेंट से पहले, राशिद ने बताया कि कैसे उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन लाया है।

मेरी स्पीड, मेरी क्विक गलतियां सभी घर पर खेलते हुए विकसित हुई हैं-राशिद खान

The Daily Star से बातचीत करते हुए राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि, मेरी स्पीड, मेरी क्विक गलतियां सभी घर पर खेलते हुए विकसित हुई हैं। अगर मैं सामान्य wrist स्पिनर की तरह गेंदबाजी करता तो यह धीरे-धीरे टर्न होती – मेरे भाई आसानी से बचाव कर लेते। मुझे कुछ अलग करना था, इसलिए मैंने वैरिएशन विकसित की। इसके साथ ही उन्होंने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बारे में भी बात की।

अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने कहा कि, अफरीदी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके फैंस पूरी दुनिया में हैं। उनके रिकॉर्ड को देखें तो, उनके नाम ज्यादा शतक नहीं हैं, लेकिन जब भी वह आते तो चार, पांच, छह छक्के लगाते, मनोरंजन करते और चले जाते।

साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और खुद पर विश्वास करते हैं, तो आप जहां चाहें वहां पहुंच सकते हैं। वहीं, डोमेस्टिक प्रतियोगिता में राशिद की क्षमता के बारे में अफगानिस्तान के पहले इंटरनेशनल कप्तान नवाज मंगल ने बात करते हुए कहा कि, पाकिस्तान के महान खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक 2015 में हमारे कोच थे और जब उन्होंने राशिद को देखा और तब उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया।

यहां पढ़ें: World Cup: भारत की मेहमान नवाजी देख हैरान हुए पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी, इंस्टाग्राम पर कर डाला पोस्ट

Advertisement