दीपक हुड्डा ने पहली बार क्रुणाल पांड्या से जुड़े विवाद पर बयान दिया

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव से बातचीत में हुड्डा ने दिया बड़ा बयान।

Advertisement

Krunal Pandya and Deepak Hooda. (Photo Source: Getty Images & Twitter)

कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के नए ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के साथ हो रहा है। सालों तक घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दीपक हुड्डा ने सीजन दर सीजन काफी रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया। हुड्डा 22 गज पर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, साथ ही गेंद से भी वो बीच-बीच में विकेट निकालने पर माहिर माने जाते हैं। कुछ समय पहले जब हुड्डा बड़ौदा टीम से खेलते थे, उनका का क्रुणाल पांड्या से विवाद था और अब उसपर उन्होंने खुलकर बात की है।

Advertisement
Advertisement

दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या विवाद को लेकर दिया वायरल बयान

दरअसल, क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा पहले दोनों घरेलू क्रिकेट बड़ौदा टीम से खेलते थे, साथ ही दोनों का प्रदर्शन भी इस टीम में शानदार रहा था। लेकिन कुछ समय पहले ही रणजी सत्र के अभ्यास के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। जिसके बाद दीपक टीम का बायो बबल छोड़कर वापस अपने घर आ गए थे और उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने बड़ौदा की रणजी टीम को भी छोड़ दिया था। उसके बाद से वो राजस्थान की रणजी टीम से खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन शानदार भी रहा है।

*मैच के बाद सूर्यकुमार यादव से बातचीत में हुड्डा ने दिया बड़ा बयान।
*दीपक हुड्डा ने कहा मेरे एक घरेलू सीजन हुआ था काफी खराब।
*लेकिन मैंने सभी विवादों को साइड में करके अपने खेल पर किया था फोकस- हुड्डा।
*विवादों को छोड़ मैं हर दिन बेहतर खिलाड़ी बनता गया।

हुड्डा के बचपन का सपना हुआ पूरा

वहीं सूर्यकुमार से बात करते हुए हुड्डा ने एक बड़ा खुलासा किया और वो खुलासा उनके डेब्यू से जुड़ा हुआ था। जहां हुड्डा ने बताया कि उनका बचपन से सपना था, उन्हें टीम इंडिया की डेब्यू कैप विराट या धोनी दे। आपको बता दें कि डेब्यू को उनकी वनडे डेब्यू कैप विराट से मिली थी।

Advertisement