‘मेरे पहले विकेट पर सभी ने खड़े होकर पिताजी का अभिवादन किया’, कुमार कार्तिकेय ने बताया अनूठा एहसास

चेन्नई के खिलाफ मैच में भी कुमार कार्तिकेय ने दो विकेट झटके थे।

Advertisement

Kumar Kartikeya (Photo Source: Twitter)

मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल 2022 से बाहर हो गई हो, लेकिन टीम ने इस सीजन में कुमार कार्तिकेय के साथ कुछ बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाओं को खुद के लिए ढूंढ निकाला है। कार्तिकेय को कुछ हफ़्ते पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला, जहां उन्होंने एक किफायती स्पैल फेंका और कप्तान संजू सैमसन का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया, और उसी मैच में मुंबई को इस सीजन की पहली जीत मिली।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में, युवा स्पिनर ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उनके पिता श्याम मठ सिंह ने अपने बेटे के पहले विकेट का जश्न पूरी पुलिस बटालियन के साथ मनाया। 24 साल के पिता पुलिस फोर्स में हैं। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने पिता को अपने एमआई डेब्यू के बारे में बताया, तो उन्होंने बटालियन को यह खबर दी, जिन्होंने उस मैच को देखने के लिए प्रोजेक्टर लगाया और खड़े होकर उनका अभिवादन भी किया।

अपने डेब्यू मैच को लेकर कुमार कार्तिकेय ने किया बड़ा खुलासा

कार्तिकेय ने मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया हैंडल पर डाली एक वीडियो में कहा कि, “मैंने उस दिन अपने पिता से कहा कि मैं खेल रहा हूं। उन्होंने अपनी पूरी बटालियन को इसके बारे में बताया। प्रोजेक्टर लगाया गया सभी ने इसी पर मैच देखा। जब मैंने अपना पहला विकेट लिया तो सभी ने खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई और उन्हें गले लगाया। जब उन्होंने मैच के बाद वह वीडियो शेयर किया, तो मेरे लिए यह एक अनोखा अहसास था। क्योंकि मैंने अपने पिता को मुस्कुराते हुए देखा था।”

कार्तिकेय ने चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर दो विकेट झटके, और चेन्नई की पारी को 97 रनों पर समेटने में उन्होंने एक बड़ी भूमिका निभाई। एमआई ने न केवल पांच विकेट से इस मैच को अपने नाम किया, बल्कि सीएसके को भी प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर कर दिया।

रोहित शर्मा की टीम को अभी भी दो मुकाबले खेलने हैं और कुमार कार्तिकेय वहां भी अच्छा प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेंगे। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

Advertisement