चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने का सपना शायद ही अब पूरा हो मेरा - दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने का सपना शायद ही अब पूरा हो मेरा – दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)
Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)

निदाहस ट्राफी के फाइनल मैच में जिताने के बाद दिनेश कार्तिक की पिछले काफी दिन से चर्चा चल रही है, क्योंकि उन्होंने इस फाइनल मैच में भारतीय टीम को लगभग हारे हुए मैच में सिर्फ 8 गेंदों में 29 रन बनाने के साथ आखिरी गेंद में 6 रन मारकर टीम को जीत दिला दी.

श्रीलंका से वापस लौटने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अगले महीने से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अपनी टीमों के साथ जुड़ गयें है, जिसमें इस आईपीएल सीजन में पहली बार एक कप्तान के रूप में खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल को लेकर अपनी एक अधूरी इच्छा का इज़हार सभी के सामने किया.

7.4 करोड़ रूपये में खरीदा था

इस साल आईपीएल सीजन की हुयीं नीलामी के दौरान दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 7.4 करोड़ रुपयें की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल के अब तक के इतिहास में कार्तिक की ये 6 वीं टीम है जिससे वे खेलने जा रहे है लेकिन उन्हें कभी अपनी लोकल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने का मौका नहीं मिल सका.

पहले सीजन से सोच रहा हूँ

दिनेश कार्तिक जिनका एक बयान स्पोर्ट्सकीड़ा में छपा है, जिसके अनुसार उन्होंने कहा कि “दिल से मैं इस बात को कहना चाहता हूँ कि मैंने आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने के बारे में सोचा था लेकिन 10 साल के बाद भी ऐसा नहीं हो सका.”

“अब ऐसे लग रहा है कि मेरा ये सपना पूरा नहीं होगा मुझे नहीं पता कि मैं चेन्नई के लिए खेल सकूँगा कि नहीं. मैं उस शहर में पैदा हुआ हूँ और मुझे चेन्नई की टीम से खेलने पर काफी खुशी होती.”

कप्तानी भी गर्व की बात

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने इस आईपीएल सीजन में दिनेश कार्तिक को कप्तान बनयन जिस पर कार्तिक ने बोला कि “आज मुझे एक आईपीएल टीम की कप्तानी करने का मौका मिल रहा है जो मेरे लिए काफी गर्व की बात है और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश करूँगा. मुझे लगता है कि चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के फैन्स काफी ईमानदार होते है. मैं एक कप्तान के रूप में पहली बार आईपीएल में कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ”

close whatsapp