जब मुझे चोट लगी थी तब मेरे पिताजी ने 2-3 दिनों तक कुछ नहीं खाया था: रिंकू सिंह

IPL 2022 के सीजन में KKR की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रिकूं सिंह भी हैं।

Advertisement

Rinku Singh. (Photo Source: IPL/BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने उन संघर्षों के दिनों के बारे में खुलासा किया जिनका उन्होंने अब तक अपने जीवन और करियर के दौरान महसूस किए हैं। रिंकू सिंह ने उस समय को याद किया जब उनको मौके बहुत कम मिल रहे थे और अपनी गंभीर चोट को लेकर वो काफी परेशान थे। उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल उनके जीवन के बड़े ही कठिन थे, लेकिन उन्होंने हौसला कभी नहीं हारा।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि, रिंकू सिंह को KKR ने 2018 के मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि चार सीजन KKR के साथ रहने के बावजूद उनको ज्यादा मौके नहीं मिले। यही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी में लगी घुटने की चोट की वजह से वो IPL 2021 सीजन के पहले हॉफ में खेल नहीं पाए थे।

फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कि, वो 5 साल मेरे लिए काफी कठिन थे। पहले साल के बाद KKR ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया और मुझे खेलने का मौका भी मिला। लेकिन मैं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसके बावजूद KKR ने मेरे ऊपर भरोसा जताया और मुझे अपनी टीम में ही रिटेन किया।

मेरे पिताजी ने 2-3 दिन तक कुछ नहीं खाया: रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने बताया कि जब वो चोटिल हुए थे तो 6-7 महीनों तक क्रिकेट से बाहर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब उनको चोट लगी तो सबसे पहले उनको दिमाग में IPL का ख्याल आया था।

रिंकू की माने तो, उन्होंने अपने ऊपर बहुत मेहनत की। टीम को कभी नहीं लगा कि मैं नहीं खेल पाऊंगा। पिछला साल मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी में दो रन लेने के चक्कर में मेरे घुटने में चोट लग गई थी। जब चोट लगी तो मेरे दिमाग में सबसे पहला ख्याल IPL का आया था। डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मुझे ठीक होने में 6-7 महीने लगेंगे।

मैं इस बात को लेकर खुश नहीं हुआ कि मुझे क्रिकेट से इतने लंबे समय तक दूर रहना होगा। मेरे पिताजी ने 2-3 दिन तक कुछ नहीं खाया था। मैंने उनको कहा कि यह बस एक छोटी सी चोट है और क्रिकेट में यह सब होता रहता है। मुझे काफी बुरा लग रहा था लेकिन उम्मीद थी कि जल्द अपने आप को ठीक कर लूंगा।

रिंकू सिंह ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ 15 गेंदों में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने KKR के लिए यह पारी तब खेली जब सबको लग गया था कि लखनऊ यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी लेकिन रिंकू ने ऐसा होने नहीं दिया। हालांकि वह आखिरी ओवर में आउट हो गए और उनकी टीम को 2 रनों से LSG के के मुकाबले में हार मिली।

Advertisement