हरमनप्रीत कौर ने महिला टी-20 चैलेंज 2022 फाइनल के रोमांच को लेकर बात की

सुपरनोवा ने महिला टी-20 चैलेंज 2022 के फाइनल में वेलोसिटी को चार रनों से मात दी।

Advertisement

Harmanpreet Kaur. (Photo Source: IPL/BCCI)

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सुपरनोवा ने 28 मई को महिला टी-20 चैलेंज का तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया है। 28 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज 2022 के फाइनल में सुपरनोवा ने वेलोसिटी को चार रनों से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। आपको बता दें, इससे पहले सुपरनोवा ने साल 2018 और 2019 में महिला टी-20 चैलेंज जीता था।

Advertisement
Advertisement

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवा को प्रिया पुनिया (28) और डिएंड्रा डॉटिन (62) ने अच्छी शुरूआत दी, जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (43) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए सुपरनोवा को वेलोसिटी के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखने में मदद की। वेलोसिटी के लिए केट क्रॉस, दीप्ति शर्मा और सिमरन बहादुर ने दो-दो विकेट चटकाएं। जीत के लिए 166 रनों का पीछा करने उतरी वेलोसिटी को शीर्ष क्रम ने धोका दें दिया।

हरमनप्रीत कौर ने सुपरनोवा को तीसरा महिला टी-20 चैलेंज खिताब दिलाया

वेलोसिटी  ने अपने चार विकेट केवल 9 ओवरों में ही खो दिए, जिसमें शेफाली वर्मा (15), यास्तिका भाटिया (13), किरण नवगीरे (0), और नत्थाकन चंतम (6) शामिल है। हालांकि, लौरा वोल्वार्ड्टो ने 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 गेंदों में नाबाद 66 रनों की शानदार पारी खेली और वेलोसिटी की पारी को संभाला। अंत में सिमरन बहादुर ने भी नाबाद 20 रनों का योगदान दिया, लेकिन अंत में वेलोसिटी को चार रन कम पड़ गए और उन्हें महिला टी-20 चैलेंज 2022 का खिताब सुपरनोवा को खोना पड़ा।

सुपरनोवा के लिए सर्वाधिक तीन विकेट अलाना किंग ने लिए। इस बीच, हरमनप्रीत कौर ने सुपरनोवा को तीसरा महिला टी-20 चैलेंज खिताब दिलाने के बाद अपनी टीम की तारीफ की और साथ ही बताया वह इस रोमांचक मुकाबले से पहले बिल्कुल घबराई हुई नहीं थी।

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने बताया: “मेरी धड़कने बिल्कुल सामान्य थी। मुझे पता था कि महिला टी-20 चैलेंज 2022 का फाइनल रोमांचक होने वाला है, इसलिए मैं किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार थी। मेरे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, हमें पूरे मैच के दौरान कभी भी ऐसा नहीं लगा कि हमने मैच जीत लिया, क्योंकि हमें पता था कि मैच में कुछ भी हो सकता है।”

कप्तान ने आगे बताया वेलोसिटी के खिलाफ लक्ष्य का बचाव करते समय चीजें उनके हिसाब से नहीं चल रही थी, उनके लिए पहला ओवर खराब गया, लेकिन बाद में सोफी एक्लेस्टोन (2 विकेट) ने सारी चीजें संभाल ली। वह बहुत आत्मविश्वास से भरी हुई लग रही थी, उन्होंने बहुत ही बखूबी से अपनी भूमिका निभाई जैसी उनसे हमें उम्मीद थी।

Advertisement