सचिन तेंदुलकर की महानता को लेकर रोहित शर्मा ने की दिल जीत लेने वाली बात
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
अद्यतन - Apr 24, 2023 6:46 pm

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस अवसर पर उन्हें दुनिया भर के फैंस और क्रिकेटर्स शुभकामनाएं दे रहे हैं। तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं, और कप्तान रोहित शर्मा ने तो बचपन से ही मास्टर ब्लास्टर को अपना आइडल माना है।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर की महानता का उत्सव मनाने के लिए लॉन्च की गई ‘सचिन@50’ नामक पुस्तक में रोहित शर्मा ने कहा कि वह मास्टर ब्लास्टर को देखते हुए बड़े हुए, और उनके साथ खेलने का मौका पाना भगवान को पा लेने जैसा था। आपको बता दें, रोहित को साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से तेंदुलकर के करियर के अंतिम पड़ाव के दौरान अपने आइडल के साथ काफी क्रिकेट खेलने का अवसर मिला।
‘क्रिकेट का मतलब सचिन तेंदुलकर’
रोहित शर्मा ने सचिन@50 में कहा: ‘मैं मुंबई में पला-बढ़ा, और सचिन तेंदुलकर भगवान के बाद मेरे लिए दूसरे नंबर पर आते थे। उनका मेरे जीवन में बहुत बड़ा रोल रहा है। खेल खेलने की मेरी प्रेरणा ने मुझे वह बनाया है, जो मैं अभी हूं। हमारे घर में क्रिकेट का मतलब सचिन तेंदुलकर था। हम जो कुछ भी करते थे, और वह हमारी कोशिशें और प्रयास मापने का पैमाना हुआ करते थे।
अगर आप सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं, तो आपको सचिन तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी होगी। वह वास्तविक कोचिंग मैनुअल थे और फिर, उनके साथ खेलने में सक्षम हो पाना, मेरे लिए ऐसा था जैसे मुझे पूरी दुनिया मिल गई थी।’
आपको बता दें, तेंदुलकर ने आईपीएल 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेला और कप्तान ने अपने आइडल को ट्रॉफी के साथ विदाई थी। फिर उसी साल मुंबई इंडियंस (MI) ने चैंपियंस लीग टी-20 ट्रॉफी भी जीती थी, जो महान बल्लेबाज का आखिरी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट था।