"मेरा इरादा अच्छा नहीं था"– ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद किया अहम खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

“मेरा इरादा अच्छा नहीं था”– ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद किया अहम खुलासा

ना एमएस धोनी और ना रिषभ पंत कर पाए ऐसा कारनामा, जो ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में कर दिखाया।

Ishan Kishan (Image Source: BCCI)
Ishan Kishan (Image Source: BCCI)

 

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के लिए हालिया वेस्टइंडीज सीरीज अच्छी नहीं रही, लेकिन उन्होंने अपने फॉर्म में लौटने में देर नहीं की और श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुलकाबले में विस्फोटक पारी खेली।

बता दें, ईशान किशन को फिलहाल बतौर ओपनर आजमाया जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में युवा विकेटकीपर को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए उतारा गया। बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने भी किसी को निराश नहीं किया, और 89 रनों की धमाकेदार पारी खेल इंडिया टीम को श्रीलंका के खिलाफ 62 रनों की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस धमाकेदार पारी के साथ ईशान किशन के खाते T20I में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड आ गया।

ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया

23-वर्षीय क्रिकेटर ने रोहित शर्मा (44) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। उन्होंने 56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। ईशान किशन ने श्रेयस अय्यर (57*) के साथ भी 44 रन जोड़े और टीम को 199 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका महज 137 रनों पर ढेर हो गई। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

श्रीलंका के खिलाफ मैच के समापन के बाद ईशान किशन ने बताया वेस्टइंडीज सीरीज से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। उनका इरादा काफी अच्छा नहीं था, और वह सकारात्मक भी नहीं थे। वेस्टइंडीज सीरीज से मिले सबक के बाद वह श्रीलंका के खिलाफ चीजे सरल रखने की कोशिश कर रहे थे, बस गेंद को देखें और अपने शॉट खेलें। उन्होंने बताया पुल शॉट उनका पसंदीदा है, और उन्हें उस शॉट को खेलने में मजा आता है।

युवा बल्लेबाज ने आगे बताया वह श्रेयस अय्यर से मिड-विकेट क्षेत्र के बारे में बात कर रहे था। अय्यर ने कहा अगर आप गेंद को मिडल में निकालते हैं, तो आपको एक बाउंड्री मिल सकती है, और यदि आप गैप में शॉट खेलते हैं तो आप दो रन प्राप्त कर सकते हैं। यह चीज ईशान के लिए काम कर गई।

 

close whatsapp