धोनी ने अपने गेम प्लान को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरा काम चौका-छक्का लगाना है, मुझे ज्यादा दौड़ाओ मत

धोनी ने कहा कि, जितनी भी गेंद खेल रहा हूं उसमें योगदान देकर काफी खुश हूं।

Advertisement

MS Dhoni (Pic Source-Twitter)

आईपीएल 2023 के 55 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से मात दी। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं की और यह टीम 20 ओवर में मात्र 140 रन ही बना सकी।

Advertisement
Advertisement

बता दें इस जीत के साथ ही CSK ने क्वालीफाई करने का अपना रास्ता आसान कर लिया है। वहीं मैच के बाद इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम और अपने गेम प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका मानना है कि बल्लेबाजी में अभी और सुधार करने की जरूरत है।

बता दें प्रेजेंटेशन सेरेमनी में MS धोनी ने कहा कि, कुछ शॉट ऐसे थे जिन्हें इस पिच पर नहीं खेलना चाहिए था। लेकिन अच्छी बात यह है कि मोइन अली और रवींद्र जडेजा को यहां बल्लेबाजी करने का मौका मिला। आखिरी पड़ाव में जाने से पहले यहां सभी को बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया है।

मेरा काम बस कुछ चौके छक्के लगाने का है- महेंद्र सिंह धोनी 

इसके साथ ही धोनी ने अपने गेम प्लान को लेकर भी बात की। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मेरा काम कुछ चौके छक्के लगाने का है। जितनी भी गेंद खेल रहा हूं उसमें योगदान देकर काफी खुश हूं। मैंने टीम से कहा है कि मेरा यही रोल है और मुझे ज्यादा नहीं दौड़ाओ।

बता दें दिल्ली कैपिटल्स को हरा चेन्नई ने दो महत्वपूर्ण पॉइंट्स हासिल किया और पॉइंट्स टेबल में खुद को दूसरे नंबर पर बनाए रखा। बता दें कि, गुजरात टाइटंस 16 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। ऐसे में इन दोनों टीमों ने क्वालीफाई का रास्ता लगभग तय कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स अब अपना अगला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 14 मई को खेलेगी।

Advertisement