फिटनेस में फेल हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

फिटनेस में फेल हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं

टी-20 वर्ल्ड कप आने तक मैं अपने खेल को दमदार करना चाहता हूं- हार्दिक।

Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)

अपनी खराब फिटनेस के कारण टीम इंडिया से अपना पत्ता कटा चुके हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी बयान दे रहे हैं, जहां अपने बयानों के जरिए हार्दिक बता रहे हैं कि वो अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग पर काफी ज्यादा काम कर रहे हैं। साथ ही नई आईपीएल टीम के साथ जुड़ने के बाद हार्दिक के वापसी के प्लान टॉप पर पहुंच चुके हैं और अब ये ऑलराउंडर हर वो कोशिश करने में लगा है, जिससे उसकी टीम में वापसी हो जाए।

फिटनेस हासिल कर के टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है हार्दिक को

एक तरफ टीम इंडिया के चयनकर्ता हार्दिक का विकल्प तलाशना शुरू कर चुके हैं, जिसके देखते हुए कई युवा ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में लगातार मौका दिया जा रहा है। तो दूसरी ओर हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं, ताकि वो टीम इंडिया में अपनी जगह फिर से बना सके। लेकिन कई युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पांड्या के लिए काम काफी ज्यादा मुश्किल ही साबित होने वाला है।

*टी-20 वर्ल्ड कप आने तक मैं अपने खेल को दमदार करना चाहता हूं- हार्दिक।
* हार्दिक ने कहा- अपनी फिटनेस-ट्रेनिंग वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कर रहा हूं।
*अपने देश के लिए मैं टी-20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं- हार्दिक पांड्या।
*हार्दिक के मुताबिक IPL उनकी टीम इंडिया में वापसी के लिए मदद करेगा।

अभी कहां हैं हार्दिक

2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, वहीं इस वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेल चुकी है लेकिन दोनों ही सीरीज में ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं था। कुछ समय के लिए हार्दिक NCA में थे, वहीं अब वो खुद ही ट्रेनिंग कर रहे हैं और अपनी फिटनेस में सुधार ला रहे हैं। इस बार हार्दिक आपको IPL में अहमदाबाद की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे, जहां 15 करोड़ की रकम में लेकर इस टीम में शामिल हुए पांड्या कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे।

close whatsapp