'उस दिन के बाद से मेरा फोन लगातार बज रहा है'- अय्यर को लेकर बयान देने के बाद बुरे फंस चुके हैं स्टायरिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उस दिन के बाद से मेरा फोन लगातार बज रहा है’- अय्यर को लेकर बयान देने के बाद बुरे फंस चुके हैं स्टायरिस

वेस्टइंडीज दौरे के दोनों वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने किया है शानदार प्रदर्शन।

Scott Styris & Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
Scott Styris & Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि जब से उन्होंने श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के लिए भविष्य की कप्तानी के उम्मीदवार होने की बात कही थी, तब से उनका फोन लगातार बज रहा है।

श्रेयस वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज में लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में अर्धशतक बनाए हैं। स्टायरिस ने हाल ही में एक बातचीत में कहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान में टीम इंडिया का कप्तान बनने वाले सभी गुण हैं।

स्पोर्ट्स 18 के शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ पर एक बातचीत के दौरान, स्टायरिस से विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिकाओं के बारे में पूछा गया। इसी दौरान उन्होंने श्रेयस को लेकर काफी कुछ कहा था।

स्कॉट स्टायरिस ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान

स्टायरिस ने जवाब देते हुए कहा कि, “मैं आपको एक बात बता सकता हूं, मेरे पास अपना मैनुअल Google अलर्ट है। मेरा फोन कुछ दिनों से लगातार बज रहा है। जहां मैंने कहा था कि वह भारत के लिए भविष्य के कप्तान हैं।” स्टायरिस ने बताया कि श्रेयस टीम इंडिया के अंदर कप्तानी की भूमिका निभा सकते हैं, भले ही वह आधिकारिक तौर पर कप्तान न हों।

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि, “यह इस तरह का प्रदर्शन है जो न केवल उनके कप्तानी वाले गुणों को दिखाएगा, बल्कि मुझे यह भी लगता है कि समूह में उनका नेतृत्व दिखाएगा। वह न केवल अपने कार्यों के माध्यम से एक अच्छा कप्तान बनने की क्षमता रखता है बल्कि जिस तरह से वह खुद को टीम के माहौल में रखता है वो काफी अच्छा है।”

श्रेयस को लगभग एक साल पहले तक टीम इंडिया के लिए भविष्य की कप्तानी का उम्मीदवार माना जाता था। हालांकि, शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी के साथ-साथ अपने चोटों के कारण, वह उस दौड़ में केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या से पीछे रह गए।

close whatsapp