Tim Paine Retirement: फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद दिए बयान में भावुक नजर आए टिम पेन 

28 अगस्त 2009 को पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था डेब्यू 

Advertisement

Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने हाल में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। बता दें कि 38 साल के पेन ने 20 मार्च को शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में तस्मानिया के लिए क्वीनंसलैंड के खिलाफ अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था।

Advertisement
Advertisement

तो दूसरी तरफ, अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद दिए बयान में टिम पेन काफी भावुक नजर आए हैं। पेन का कहना है कि इस दौरान उनको फोन पर काफी संदेश मिल रहे हैं और शुभचिंतको से मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए वह शुक्र गुजार हैं।

टिम पेन रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद होबार्ट में पत्रकारों के साथ बातचीत में टिम पेन भावुक नजर आए हैं। पेन ने कहा- मेरे फोन पर काफी संदेश आ रहे हैं, जोकि एक अच्छी बात है। लोगों द्वारा भेजे गए कुछ संदेशों और सोशल मीडिया पर मैसेज को पढ़कर मैं थोड़ा भावुक हो गया हूं।

टिम पने ने आगे कहा- जब 12 साल का था तो तब पहली बार तस्मानिया के लिए क्रिकेट खेलने आया था, 26 साल पहले यह एक लंबा समय होता है। यह आपके लिए काफी भावुक होता है कि जब आप किसी चीज से काफी गहराई से जुड़े होते व प्यार करते हैं और आपको उससे दूर जाना होता है। लेकिन मैं फिर भी क्रिकेट खेल से जुड़ा रहूंगा।

दूसरी तरफ आपको टिम पेन के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2009 में स्काॅटलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और उसके बाद साल 2010 में उन्होंने लाॅर्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम पेन ने 35 टेस्ट मैचों में 1535 रन, 35 वनडे मैचों में 590 रन और 12 टी-20 मैचों में 82 रन बनाए हैं। साथ ही बता दें पेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 1 शतक लगाया था वो भी वनडे क्रिकेट में।

Advertisement