IND vs AUS: इशान किशन को प्लेइंग XI में नहीं देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: इशान किशन को प्लेइंग XI में नहीं देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

KS Bharath, Aaksh Chopra and Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)
KS Bharath, Aaksh Chopra and Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। तमाम लोग इस शानदार टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी जरूर महसूस होगी। बता दें, पिछले साल दिसंबर महीने में ऋषभ पंत के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था। कार दुर्घटना में उन्हें काफी चोट आई थी। फिलहाल ऋषभ पंत ठीक है लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी भी काफी समय लगेगा। भले ही पंत का लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन ना रहा हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका कोई जवाब नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस 17 सदस्यीय टीम में कुल 3 विकेटकीपरों को शामिल किया गया है। केएल राहुल, इशान किशन और केएस भरत।

इसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपना बयान दिया है। चोपड़ा के मुताबिक वो किशन की जगह केएस भरत को चुनना चाहेंगे। पूर्व क्रिकेटर की मानें तो भरत किशन से बेहतर विकेटकीपर हैं लेकिन मैनेजमेंट बाएं हाथ के बल्लेबाज को खिलाएगी।

आकाश चोपड़ा ने जिओसिनेमा स्पोर्ट्स शो ‘आकाशवाणी’ में कहा कि, ‘अगर आपको बेहतर विकेटकीपर चाहिए तो केएस भरत ज्यादा अच्छे विकल्प हैं लेकिन अगर आपको विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज चाहिए तो इशान किशन को खेलते हुए देखा जा सकता है। मेरा अपना मानना है कि केएस भरत को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए क्योंकि वो स्कोरबोर्ड को आगे चलाते रहेंगे। टेस्ट में इसकी बेहद जरूरत होती है।’

टी-20 में इशान किशन और संजू सैमसन के बीच में होगी जबरदस्त टक्कर: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने इस बात का भी खुलासा किया कि किस विकेटकीपर को वनडे और टी-20 में अहमियत दी जाएगी। उनके मुताबिक वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल की विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे जबकि टी-20 फॉर्मेट में इशान किशन और संजू सैमसन के बीच में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘टी-20 में संजू सैमसन और इशान किशन के बीच में किसी एक को खिलाया जाएगा वहीं वनडे में केएल राहुल ही विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।’

close whatsapp