टीम इंडिया में वापसी करने के लिए छटपटा रहे हैं दीपक चाहर, कहा- मैं पूरी तरह से फिट…

चाहर ने कहा है कि वो पूरी तरह से हैमस्ट्रिंग और पीठ की समस्या से उबरकर टीम इंडिया में वापसी करने के तैयार है। 

Advertisement

Deepak Chahar (Photo Source: Twitter)

भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछले काफी समय से हैमस्ट्रिंग और पीठ की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। हालांकि अब इस तेज गेंदबाज ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि वो पूरी तरह से हैमस्ट्रिंग और पीठ की समस्या से उबर चुके हैं और नेशनल टीम में वापसी करने के तैयार है। 

Advertisement
Advertisement

31 वर्षीय चाहर आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। सीजन की शुरुआत में उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी और वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए छह आईपीएल लीग मैच भी नहीं खेल पाए थे। चाहर पीठ की चोट के कारण पूरे आईपीएल 2022 और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर थे।

टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं दीपक चाहर

दीपक ने कहा कि, “खिलाड़ी को चोटों से निराश नहीं होना चाहिए। ये चीजें किसी खिलाड़ी के हाथ में नहीं हैं। अभी मेरी प्राथमिकता फिट रहना और टीम के लिए उपलब्ध रहना है। जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं टीम के लिए अपना 100% दूंगा। मैं नेशनल टीम में वापसी की कोशिश कर रहा हूं। मैंने हाल ही में आरपीएल (राजस्थान प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट खेला। रविवार तक मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी में था। मैं भारतीय टीम के साथ अभ्यास कर रहा था, जो एशियाई खेलों के लिए चीन जा रही है।”

दीपक चाहर की बात करें तो 31 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 37 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। इसी बीच उन्होंने अपने करियर पर एमएस धोनी के प्रभाव को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वह भारत के पूर्व कप्तान को अपना बड़ा भाई और अपना आदर्श मानते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे माही भाई के साथ समय बिताने का मौका मिला। मैं कई सालों से उनके साथ खेल रहा हूं। मैं उन्हें अपना बड़ा भाई और आदर्श मानता हूं। एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।”

यह भी पढ़ें: “बुरी तरह पीटेंगे अगर…”- कामरान अकमल ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान को दी अहम सलाह

Advertisement