भारतीय टीम में जगह ना मिलने से काफी परेशान है ईशान किशन, बड़ा खुलासा आया सामने

भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

Advertisement

Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। आईसीसी इवेंट के बाद ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई थी कि युवा खिलाड़ी ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़ने के लिए बीसीसीआई से की अनुमति का अनुरोध किया। यही नहीं किशन दो मैच की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए।

Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा की है जिसमें ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह जितेश शर्मा और संजू सैमसन को विकेटकीपर की भूमिका निभाने को दी गई है। जब से केएल राहुल पूरी तरह से फिट हुए हैं तब से ईशान किशन भारत की टेस्ट और वनडे टीम से भी अपनी जगह खो चुके हैं।

ऐसी भी है अटकले लगाई जा रही थी कि ईशान किशन ने बिना अनुमति के टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिया था। यही वजह है कि उन्हें दंडित किया गया है।

विराट कोहली के साथ उनकी भूमिका को लेकर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने बातचीत की है: रिपोर्ट

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने विराट कोहली से टी20 क्रिकेट में उनकी भूमिका को लेकर बातचीत की है। अजीत अगरकर जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता है उन्होंने केप टाउन में विराट कोहली के साथ बातचीत की।

विराट कोहली का प्रदर्शन तीनों ही प्रारूपों में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक 115 टी20 मैच में 52 के ऊपर के औसत और 137 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। यही नहीं टी20 एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद में 122 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज में विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। अब देखना यह है कि अनुभवी बल्लेबाज इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं?

Advertisement