महज 2 रन बनाकर सिमटी नागालैंड की टीम
अद्यतन - नवम्बर 24, 2017 10:00 अपराह्न

क्रिकेट एक ऐसा खेल है कि जिसमें मैदान पर खिलाड़ी की बल्लेबाजी मैच को जीत या हार में बदल देती है. क्योंकि खिलाड़ी का बल्ला टीम को मैच में हिट या फ्लॉप करवाता है. लेकिन नागालैंड की टीम के खिलाड़ियों की बल्लेबाजी ने टीम को ही फ्लॉप करवा दिया.
नागालैंड और केरल के बीच अंडर-19 महिला क्रिकेट में नागालैंड की टीम 17 ओवरों में 2 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. और इसमें भी सबसे खास बात यह रही कि 1 रन खिलाड़ी ने बनाया और दूसरा रन वाइड बॉल में मिला केरल और नागालैंड के बीच क्या मुकाबला गुंटूर के जेकेसी कॉलेज ग्राउंड में हुआ.
इस अंडर-19 महिला क्रिकेट में नागालैंड का परफॉर्मेंस इतना खराब था कि नागालैंड ने 9 विकेट खोकर 1 रन भी नहीं बना पाई वही 1 रन बनाने में भी खिलाड़ी को 18 गेंद लेना पड़ा केरल टीम की धुआंधार बॉलिंग की वजह से नागालैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह 2 रन बनाकर सिमट गई. वही केरल की टीम की परफॉरमेंस की बात की जाए तो खिलाड़ी सौरभ्या ने सभी 6 ओवर मेडेन देते हुए 2 विकेट भी झटकी. जबकी कप्तान मिन्नू मानी ने 4 ओवर मीक भी रन न देकर 4 विकेट ली. सबसे खास बात रहि की खिलाड़ी अलीना सुरेंद्रन ने 3 ओवर फेके जिसमे 2 ओवर मेडेन गया लेकिन दो रन भी नागालैंड की झोली में डाल दिया.
चुटकी में जीत गई केरल:
नागालैंड के 2 रन के मुकाबले केरल को महज 3 रन ही बनाने थे. जो केरल ने एक ही बॉल पर चार रन लगाकर मैच जीत गई. दीपिका कैरूता ने पहली ही गेंद वाइड फेक दी और उनकी दूसरी गेंद पर केरल की सलामी बल्लेबाज अंशु एस.राजू ने बॉल को बाउंड्री पार करा दिया. पूर्वोत्तर-बिहार अंडर-19 एक दिवसीय महिला क्रिकेट में मणिपुर की टीम ने 94 तो नागालैंड की टीम ने 42 वाइट गेंदे फेंकी थी. कुल मिलाकर इस एकदिवसीय मैच में 136 वाइड गेंद फेंकी गई.