‘उन्हें पता होना चाहिए कि वो किस कुर्सी पर बैठे हैं..’, नजम सेठी की हरकतों पर फूटा शाहिद अफरीदी का गुस्सा

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड में आयोजित किया जा सकता है एशिया कप 2023।

Advertisement

Najam Sethi Shahid Afridi (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस वक्त एशिया कप के रद्द होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा ना करने का फैसला किया, जिसके बाद पीसीबी की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने BCCI के समक्ष हाइब्रिड मॉडल का भी प्रस्ताव रखा, लेकिन BCCI ने उसे भी ठुकरा दिया।

Advertisement
Advertisement

खबरें आ रही थीं कि एशिया कप श्रीलंका और यूएई में आयोजित किया जा सकता है। लेकिन हाल ही में PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने बयान दिया है कि एशिया कप इंग्लैंड में आयोजित किया जा सकता है। नजम सेठी के बयान से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी काफी ज्यादा गुस्से में हैं। नजम सेठी को लेकर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है।

लगातार अपना रुख नहीं बदलना नहीं चाहिए- शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप को पाकिस्तान में ही आयोजित करने के फैसले पर अड़ी हुई है। बोर्ड का यह भी कहना है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार नहीं है तो फिर पाकिस्तान की टीम भी भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी एशिया कप को लेकर हर जगह इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर शाहिद अफरीदी काफी परेशान हो चुके हैं।

शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान पर बात करते हुए कहा, ‘कभी-कभी मैं सुनता हूं कि एशिया कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा। लेकिन मैं यह समझने में विफल हूं कि वह (नजम सेठी) हर जगह इंटरव्यू क्यों देते हैं। मेरा मतलब है कि नजम सेठी को पता होना चाहिए कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।’

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, ‘आप एक पावरफुल कुर्सी पर बैठे हैं। इसलिए बार-बार अपना रुख ना बदलें। अपने सलाहकारों को समझाएं या उनसे बात करें कि आप जो भी रुख अपना रहे हैं हम आपके साथ हैं, लेकिन सलाह के साथ आगे बढ़े और लगातार चीजों को बदलने से बचें।’

Advertisement