पाकिस्तान की घातक तेज़ गेंदबाज़ी में एक और नाम हुआ शामिल, नसीम शाह के छोटे भाई ने झटका अपना पहला फर्स्ट क्लास विकेट
हुनैन शाह ने बलूचिस्तान के बिलावल इकबाल का विकेट बाउंसर में झटका।
अद्यतन - नवम्बर 18, 2022 2:37 अपराह्न

पाकिस्तान के पास हमेशा से ही घातक तेज गेंदबाज रहे हैं। उनकी टीम में तेज गेंदबाजों की अपनी अलग ही जगह है। यही चीज हमनें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी देखी। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम जूनियर सभी ने 140 केएमपीएच की गति से ऊपर गेंदबाजी की।
नसीम शाह की बात की जाए तो उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है। एशिया कप में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनके प्रदर्शन ने सभी लोगों का दिल जीत लिया। अब नसीम के भाई हुनैन शाह ने भी पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री कर ली है।
नसीम के छोटे भाई हुनैन शाह भी 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी के एक मुकाबले में सेंट्रल पंजाब से खेलते हुए अपना पहला विकेट झटका। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक वीडियो साझा की है जिसमें हुनैन शाह ने बलूचिस्तान के बिलावल इकबाल का विकेट बाउंसर में झटका। गेंद बल्लेबाज के दस्ताने से लगकर स्लिप में खड़े फील्डर के पास गई जहां उन्होंने शानदार कैच पकड़ा।
PCB ने ट्विटर के जरिए साझा की वीडियो:
Hunain Shah picks up his first wicket in first-class cricket ☝️
Watch Live ➡️ https://t.co/LcfNgwD2hw#QeAT | #CPvBAL pic.twitter.com/ORrjwhsQJL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 17, 2022
हुनैन शाह अभी भी काफी युवा हैं और उन्हें अपना अच्छा भविष्य करने के लिए काफी मेहनत करनी है। उनके पास गति भी है और उछाल भी। 18 साल के हुनैन शाह ने बलूचिस्तान के खिलाफ 18 ओवर में 76 रन देकर एक विकेट लिया। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला विकेट है।
हुनैन शाह ने पिछले महीने साउथ पंजाब के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। हालांकि पहले मैच में वे विकेट नहीं ले सके थे। उन्होंने अब तक 2 मैच में एक विकेट लिया है। लेकिन उन्हाेंने अपनी गति से कई बार बल्लेबाजों को चकमा दिया। वे अब तक 5 टी-20 मैच में 6 विकेट ले चुके हैं। 22 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इकोनॉमी 7.64 की है। वे अंडर-19 कैटेगरी में लगातार सेंट्रल पंजाब का हिस्सा रहे हैं।