जब प्रेंस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह ने कहा- 'माय इंग्लिश इज फिनिश्ड' - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब प्रेंस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह ने कहा- ‘माय इंग्लिश इज फिनिश्ड’

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 1 दिसंबर से टेस्ट मैच खेलना है।

Naseem Shah (Image Credit- Twitter)
Naseem Shah (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम काफी समय बाद पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ी नसीम शाह के साथ कुछ ऐसा हुआ के सभी लोग हंसने लगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया। लेकिन उसके बाद पत्रकार ने जब उनसे आगे सवाल किया तो नसीब ने जवाब दिया, भाई, मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है ओके।

ये है पूरा मामला

रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नसीम शाह से एक रिपोर्टर ने रिपोर्टर ने इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर सवाल किया। रिपोर्टर ने उनसे पूछा एंडरसन 40 साल के हो गए हैं और रिपोर्टर ने यह भी पूछा कि पिछले दो दशकों में क्रिकेट में उनके योगदान के बारे में बताएं।

इस सवाल का जवाब देते हुए नसीम शाह ने कहा यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि मैं खुद एक तेज गेंदबाज हूं और मैं जानता हूं कि यह कितना मुश्किल भरा है। वह क्रिकेट लीजेंड है। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है जब हम मिलते हैं तो इस बात पर चर्चा करते हैं। वह 40 साल के हैं और अभी भी खेल रहे हैं और फिट हैं तो आप सोच सकते हैं। वह इसके लिए कितनी मेहनत करते होंगे।

नसीम शाह से यह जवाब मिलने के बाद जब पत्रकार ने नसीम शाह से पूछा कि जेम्स एंडरसन के स्किल्स के बारे में और बताइए तो नसीम शाह ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा, ब्रदर मैं सिर्फ 30 परसेंट इंग्लिश जानता हूं और मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है ओके।

नसीम शाह का यह जवाब सुनते हुए प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। खैर आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अंग्रेजी में हाथ तंग होना कोई नई बात नहीं है इससे भी पहले भी कई खिलाड़ी खराब इंग्लिश के कारण ट्रोल हुए हैं।

वहीं आपको बता दें कि इंग्लैंड करीब 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर कोई टेस्ट सीरीज खेलने आई है। इससे पहले टीम ने साल 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला कल 1 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में शुरू होने जा रहा है।

close whatsapp