ये क्या! रोहित शर्मा को लेकर माइकल एथर्टन और नासिर हुसैन आपस में ही भिड़ गए!

एथर्टन ने हुसैन से पूछा कि क्या टीम में अपना स्थान खोने का 'डर' रोहित शर्मा को खुलकर नहीं खेलने दे रहा है।

Advertisement

Rohit Sharma and Nasser Hussain (Image Credit- Twitter)

हाल में ही खत्म हुए टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया के साथ-साथ रोहित शर्मा को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement

वहीं टी-20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की न सिर्फ कप्तानी पर सवाल उठे बल्कि उनकी बल्लेबाजी को लेकर भी क्रिकेट बिरादरी ने सवाल उठाए थे। पूरे टूर्नामेंट में हिटमैन रंग में नहीं दिखे और 6 पारियों में कुल 116 रन ही बना पाए थे। वहीं रोहित शर्मा को लेकर जब नासिर हुसैन से उनके साथी माइकल एथर्टन ने पूछा कि क्या रोहित को टीम में अपना स्थान खोने का डर सता रहा है।

तो माइकल एथर्टन के इस सवाल पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी ही बेबाकी से जबाव दिया है। हुसैन ने कहा वह डर वाला क्रिकेट नहीं खेलता, उसने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं।

माइकल एथर्टन ने नासिर हुसैन से पूछा अजीब सवाल

बता दें कि स्काई स्पोर्ट्स की एक चर्चा के दौरान माइकल एथर्टन ने रोहित को लेकर नासिर से सवाल किया। एथर्टन ने कहा, आप इंग्लैंड पर मॉर्गन के प्रभाव की बात करते हैं और यह सही भी है। लेकिन क्या आपको लगता है कि दो कारणों से भारत में यह कठिन है, एक तो उनके पास क्रिकेटरों की संख्या है तो जाहिर है कि कंपटीशन अधिक है?

इसके अलावा एथर्टन ने कहा कि आपको लगता है, अगर आप अपना स्थान खो देते हैं और कोई अंदर आ जाता है, तो हो सकता है कि आपको अपना वो स्थान दोबारा न मिले। साथ ही बीसीसीआई द्वारा भुगतान की गई मैच फीस में अंतर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल की मैच फीस इंग्लैंड की तुलना में बहुत बड़ी है।

इस सवाल का जबाव देते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि रोहित शर्मा ने 50 ओवर क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में अपना स्थान खोने का कोइ डर नहीं हैं।

नासिर ने एथर्टन को जबाव दिया, मुझे लगता है कि आप चीजों को उलझा रहे हैं। अगर वे प्रतिभाशाली क्रिकेटर नहीं होते तो मुझे चिंता नहीं होती। आप किसी ऐसे खिलाड़ी की बात नहीं कर रहे जो साइड में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है।

आप रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बनाए हैं, तो ये वापसी करेगा। लेकिन जब आप केएल राहुल की बात करते हैं तो आप उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं। तब मुझे लगता है कि यह डर है। रोहित शर्मा के साथ ऐसा कुछ नहीं हैं।

Advertisement