न ऑस्ट्रेलिया और ना भारत, नासिर हुसैन ने बताया कौन जीतेगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024! पूर्व क्रिकेटर के चौंकाने वाले प्रेडिक्शन पर डालिए एक नजर

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 4 जून से 30 जून तक खेला जा सकता है।

Advertisement

LONDON, ENGLAND – JULY 14: Sky Sports commentary team Ian Ward, David Lloyd, Stuart Broad and Nasser Hussain during the 2nd ODI Royal London One-Day match between England and India at Lord’s Cricket Ground on July 14, 2018 in London, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में करने का फैसला किया है। हालांकि, आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल अभी भी तय नहीं हुआ है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने पहले ही T20 World Cup 2024 के फाइनलिस्ट और विजेता की भविष्यवाणी कर दी है।

Advertisement
Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने इंग्लैंड के खराब फॉर्म को स्वीकारते हुए भविष्यवाणी की है कि डिफेंडिंग चैंपियंस आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच सकते हैं। हुसैन को लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस बार उपविजेता के रूप में उभरेगी।

Nasser Hussain ने की T20 World Cup 2024 के फाइनलिस्ट और विजेता की भविष्यवाणी

इसके बाद प्रसिद्ध कमेंटेटर ने दक्षिण अफ्रीका का पहला आईसीसी खिताब जीतने के लिए सपोर्ट किया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के लिए पसंदीदा टीम के रूप में दक्षिण अफ्रीका को चुना है। इस दौरान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारत का नाम तक नहीं लिया।

यहां पढ़िए: जनवरी 2 – Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

नासिर हुसैन ने कोक बिलीविंग इज मैजिक सीरीज में कहा: “मैंने सच में इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका खिताब के लिए मेरी पसंदीदा टीम होगी। इंग्लैंड वर्तमान चैंपियन है, लेकिन इस समय वे संघर्ष कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप कैरेबियन में है और वेस्टइंडीज का फॉर्म भी अच्छा चल रहा है, फिर आपके पास पाकिस्तान है। तो क्या मैं इन सभी टीम को चुन सकता हूं?

‘मैं T20 WC24 खिताबी जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका की ओर रुख करूंगा’

मेरी भविष्यवाणी है कि दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड फाइनल होगा। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका की घरेलू SA20 लीग ने सच में उनके कुछ खिलाड़ियों को ऊपर उठाया है और उनमें अब वह गहराई, वह क्लास और वह प्रतिभा है। दक्षिण अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंत में महत्वपूर्ण मैचों में शायद एनरिक नॉर्टजे जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही थी। इसलिए मुझे लगता है कि शायद अगर एनरिक नॉर्टजे कैरेबियन में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फिट हो सकते हैं, तो मैं उनकी ऊर्जावान बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ खिताबी जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका की ओर रुख करूंगा।”

Advertisement