पढ़े कैसे सूर्यकुमार यादव की कमजोरी ढूढ़ने वाली बाजी नासिर हुसैन को उल्टी पड़ गई
टी-20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल 10 नंवबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - नवम्बर 9, 2022 8:35 अपराह्न

भारत का टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवंबर को इंग्लैंड से सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन ने बड़ा खुलासा किया है।
नासिर हुसैन ने हाल में ही अपने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है कि जब वह इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमजोरियां ढूंढने लगे थे, तो वो रणनीति उन पर कैसे बैकफायर हो गई। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
नासिर हुसैन को नहीं पता लगी सूर्यकुमार यादव की कमजोरी
अपनी इस खास रणनीति के बारे में नासिर हुसैन ने बताया कि, उन्होंने सूर्यकुमार को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज डाला और उसके बाद में जवाब में सूर्यकुमार यादव की 15 ताकतों के बारे में पता चला, जो वाकई चौंकाने वाला।
बता दें कि यह बातें नासिर ने स्काईस्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कही है। नासिर ने कहा यह मजेदार था। मैंने क्रिक्विज के एक आदमी से रिक्वेस्ट की, वह कुछ तैयारी कर रहे थे और मैंने उन्हें कहा मुझे सूर्यकुमार यादव की कुछ कमजोरियां और ताकत के बारे में बताओ ?
इसके बाद मुझे अपने व्हाट्सएप ग्रुप में उसकी 15 ताकतों के बारे में मुझे पता चलता है। वह पेस के खिलाफ अच्छा है, स्पिन के खिलाफ अच्छा है, स्क्वायर पर अच्छा है और स्कूप शॉट तो इतिहास के किसी भी क्रिकेटर से बेहतर।
शायद कोई महेला जयवर्धने जैसा कोई होगा जिसने उससे ज्यादा स्क्वायर और उसके पीछे के हिस्से में रन बनाए हैं। उसका स्ट्राइक रेट काफी शानदार है। उसके बाद मैंने कहा उसकी वीकनेस के बारे में बताओ ? और उसके बाद व्हाट्सएप पर कोई भी जवाब नहीं आया। उनके पास सिर्फ एक ही चीज थी, और वो थी स्लो लेफ्ट आर्म स्पिन। जो कि इंग्लैंड के पास नहीं है। हालांकि उनके पास रिजर्व खिलाड़ी डॉसन टीम में है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उसे टीम में खिलाएंगे।
नासिर हुसैन के इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं इंग्लैंड के पास इन-फॉर्म सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का कोई भी तोड़ नहीं है। और 10 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज यादव के लिए खास रणनीति तैयारियां कर मैदान पर खेलने उतरेंगे। और इस मैच में उन्हें जल्दी आउट कर भारत पर प्रेशर बनाने की कोशिश करेंगे।
कौन जीतेगा खिताबी जंग
अब देखने लायक बात होगी कि इस दूसरे सेमीफाइनल को कौनसी टीम जीतती है? साथ ही आपको बता दें कि पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली हैं और इंग्लैंड या भारत में से कोई एक टीम 13 नवंबर को उसके साथ फाइनल मुकाबला, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलती हुई नजर आएगी।