नासिर हुसैन क्यों दे रहे हैं इंग्लैंड टीम को चेतावनी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

नासिर हुसैन क्यों दे रहे हैं इंग्लैंड टीम को चेतावनी?

बाकी मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम भारत को ना ले हल्के में-नासिर हुसैन।

Virat Kohli And Nasser Hussain (Image Credit- Getty Images)
Virat Kohli And Nasser Hussain (Image Credit- Getty Images)

इंडिया-इंग्लैंड के बीच 2 सितंबर से चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है, जिससे ठीक पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मेजबान टीम को चेतावनी दी है। नासिर हुसैन की ये चेतावनी टीम इंडिया से जुड़ी है, आपको बता दें कि फिलहाल ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। वहीं 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के बाकी बचे 2 मैच काफी रोमांचक रहने वाले हैं।

नासिर हुसैन ने आखिर क्या बोला?

सीरीज के शुरूआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, साथ इस बार सीरीज में खिलाड़ियों के बीच माहौल भी गर्म ही चल रहा है। इन सबके बीच नासिर हुसैन ने इंग्लैंड को टीम इंडिया से बचके रहने को कहा है, साथ ही हुसैन ने अपने इस बयान में टीम इंडिया और कप्तान कोहली की जमकर तारीफ भी की है। इसके लिए नासिर हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से जुड़ा एक उदाहरण दिया है।

*बाकी मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम भारत को ना ले हल्के में-नासिर हुसैन।
*नासिर हुसैन के मुताबिक टीम इंडिया सीरीज में वापसी करने का रखती है दम।
*ऑस्ट्रेलिया में 36 रनों पर आउट होने के बाद भारत ने पलट दिया था पासा-नासिर हुसैन।
*हुसैन के मुताबिक टीम इंडिया के पास कई मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं।

सीरीज पर एक नजर

भारत-इंग्लैंड के बीच ये सीरीज अब तक की सबसे रोमांचक सीरीज है, जिसमें अब तक हुए 3 मैच में काफी कुछ देखने को मिला है। एक तरफ टीम इंडिया के कप्तान कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सीरीज में 3 शतक जड़ चुके हैं।

*बारिश के कारण नहीं निकला था पहले मैच का नतीजा।
*दूसरे मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की थी शानदार जीत।
*तीसरे मैच में 1 पारी और 76 रनों से इंग्लैंड ने भारत को हराया था।
*अब 2 सितंबर से शुरू होने जा रहा है चौथा टेस्ट मैच।

close whatsapp