‘ऐसे मामलों में सरकार की नीति अधिक अहम होती है’- भारत-पाकिस्‍तान मैच पर कपिल देव

खिलाड़ी भारत-पाक मुकाबले के लिए हमेशा तैयार हैं- कपिल देव

Advertisement

Kapil Dev. (Photo Source: SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और 1983 में भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनो देशों की सरकार को क्रिकेट सीरीज से सम्बंधित खेल का आयोजन करना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कई समय से भारत के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसको लेकर अभी तक भारत सरकार या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है।

Advertisement
Advertisement

इन दोनो देशों के बीच 2012-13 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारत ने आखिरी बार 2021 टी-20 विश्व कप के दौरान अपने चिर प्रतिद्वंद्वी का सामना किया था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। उस मैच में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को केएल राहुल, रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

खिलाड़ी भारत-पाक मुकाबले के लिए हमेशा तैयार: कपिल देव

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कपिल देव ने कहा कि, “खिलाड़ी भारत-पाक मुकाबले के लिए हमेशा तैयार हैं, लेकिन यह फैसला सरकार के ऊपर छोड़ दिया जाए। केवल वे ही फैसला कर सकते हैं, ऐसे मामलों में सरकार की नीति अधिक अहम होती है। कपिल देव ने आगे कहा कि देश के नागरिक होने के नाते उन्हे अपनी सरकार की नीति के साथ खड़ा होना चाहिए।

दिग्गज खिलाड़ी ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचे को महत्व दिया है जिससे उनकी आगे की राह आसान हो जाएगी। यह युवा क्रिकेटरों के लिए बेहद फायदेमंद रहा है।”

बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम 23 अक्टूबर (रविवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ICC T20 विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, एडिलेड, जिलॉन्ग, होबार्ट और पर्थ सहित सात मैदानों पर आयोजित किया जाएगा।

Advertisement